दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बोली बिहार की जनता पर विश्वास फिर बनेगी एनडीए सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि बिहार की जनता अपनी भलाई जानती है। पिछले 15 सालों में बिहार के विकास को देखकर उन्हें एहसास हो रहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के नेतृत्व में ही संभव है। मुझे पूरा विश्वास है कि एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और हमें पहले से ज़्यादा वोट और सीटें मिलेंगी.
जो खुद को 'नायक' समझते हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूँ कि बिहार की जनता के दिलों पर राज करने वाला 'जननायक' ही राज्य पर राज करेगा। भ्रष्टाचार करने वाले और जनता का पैसा लूटने वाले 'खलनायक' बनकर जेल जाएँगे और जनता को गुमराह करने वाले 'नालायक' विदेश जाकर छुट्टियाँ मनाएँगे.
#WATCH | Patna | On Bihar Assembly elections, Delhi CM Rekha Gupta says, "The people of Bihar know their good. Seeing the development of Bihar over the last 15 years, they realise this is possible only under the leadership of PM Modi, CM Nitish Kumar, and the NDA. I have full… pic.twitter.com/iEI82MjCde
— ANI (@ANI) November 6, 2025