सीएम रेखा गुप्ता पर हमला : हमलावर राजेश का प्लान, CCTV फुटेज और चौंकाने वाले खुलासे

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावर पहले से ही तैयार था और सीएम के आते ही उसने रेखा गुप्ता पर हमला बोल दिया. वो पूरी तैयारी के साथ आया था.;

Update: 2025-08-20 12:56 GMT

Attack On Delhi CM: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले को लेकर कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं. अब तक की जाँच में ये जानकारी सामने आई है कि हमलावर राजेश 19 अगस्त को ही दिल्ली पहुँच चुका था और वो सबसे पहले रेखा गुप्ता के शालीमार बाग़ स्थित निजी आवास पर पहुंचा था. इस बात का खुलासा उस CCTV फुटेज से हुआ है, जो शालीमार बाग़ इलाके से सामने आया है. इसके बाद उसने शालीमार बाग़ के मुख्य्म्नात्री के निजी आवास के विडियो भी बनाए और फिर उसे ये मालूम हुआ कि CM रेखा गुप्ता हर बुधवार को सिविल लाइन्स इलाके में जनसुनवाई करती हैं. प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि बुधवार सुबह हमलावर राजेश पहले ही वहां पहुँच चुका था और CM के आते ही उसने हमला कर दिया.


CCTV में क्या दिखा
दिल्ली पुलिस को शालीमार बाग़ से जो CCTV फुटेज मिला है, वो लगभग 3 मिनट का है. उसमें ये देखा जा सकता है कि आरोपी राजेश एक रिक्शा पर स्वर होकर पहुँचता है. वो मुख्यमंत्री के घर के सामने उतरता है और फिर किसी से फोन पर बात करता है. इसके बाद वो इधर उधर घूमता है और फिर अपने मोबाइल से बाहर से घर का विडियो बनाता दिख रहा है.

बुधवार को क्या हुआ
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 9 बजे जनसुनवाई शुरू होती है. लोग पहले ही वहां पहुँच जाते हैं. पहले उन्हें टोकन लेना होता है, फिर जनसुनवाई केंद्र में प्रवेश मिलता है. राजेश भी टोकन लेकर अन्दर पहुँच गया था. 2 लाइन लगी हुई थी. राजेश के पास एक झोला था और लाइन तोड़ कर आगे बढ़ रहा था. ये देख कर वहां तैनात नोडल अधिकारी ने उसे टोका भी था. लेकिन वो किसी तरह से अग्रिम पंक्ति तक पहुँचने में सफल रहा था. कुछ ही देर में जब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता लोगों के बीच पहुंची ही थी कि राजेश तुरंत ही उनके नजदीक गया और उनका हाथ पकड़ते हुए उनके ऊपर झपटा. राजेश ने उन्हें थप्पड़ मार कर निचे गिरा दिया. वो उनके बाल खींच कर उन पर जोरदार हमला करना चाहता था, लेकिन इस बीच सुरक्षा कर्मियों और लोगों ने उसे पकड़ लिया.प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ये देख कर स्पष्ट है कि राजेश पूरी तरह से तैयार था और उसने सीएम के आते ही हमला कर दिया.

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की
पुलिस कार्रवाई की बात करें तो ये जानकारी सामने आ रही है कि आरोपी राजेश जब मुख्यमंत्री के जनसुनवाई केंद्र पहुंचा था तो उसकी चेकिंग की गयी थी. उसके पास कोई संदिग्ध सामान नहीं था. फिलहाल पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 109(1) हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बीएनएस की धारा 132(पब्लिक सर्वेंट पर हमला करना) और 221(पब्लिक सर्वेंट के काम में बाधा डालना) भी लगाई गयी हैं. आरोपी के पास कोई शिकायत पत्र आदि नहीं मिला था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस हमले के पीछे का असली मकसद भी पता लगाने में जुटी हुई है.

राजेश की माँ का दावा दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ आये आदेश से था नाराज़
उधर गुजरात के राजकोट से ये जानकारी मिली है कि राजेश की माँ ने ये दावा किया है कि उनका बेटा जानवरों से काफी प्रेम करता है. जब दिल्ली में आवारा कुत्तों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया तो उसे काफी गुस्सा आया. वो जब दिल्ली जा रहा था तो कुत्तों के खिलाफ आये आदेश को लेकर ही बात कर रहा था.

पुलिस के सामने अब तक क्या कहा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजेश ने शुरुआती पूछताछ में जो खुलासा किया है, उसमी कुछ तथ्य गलत भी पाए गए हैं. अभी उससे पूछताछ की जा रही है. डॉग लोवर वाला तो तथ्य है वो भी वेरीफाई किया जा रहा है. उसे रिमांड पर लिया जायेगा ताकि सही कारण का पता चल सके.


Tags:    

Similar News