नहीं थम रहा फ्लाइट में बम की धमकी मिलने का सिलसिला, 30 फ्लाइट्स के लिए मिली धमकी
सोमवार देर रात भारत की तीन एयरलाइन्स की 30 फ्लाइट्स के लिए मिली बम की धमकी, जिनमें विदेश जा रही फ्लाइट्स भी शामिल थीं, इंडिगो की तीन फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया. बीते एक सप्ताह के अन्दर 120 फ्लाइट्स को लेकर धमकी मिल चुकी है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-10-22 11:17 GMT
Bomb Threats In Flights : भारत की अलग अलग एयरलाइन्स को लगभग रोज ही बम रखे होने की धमकी मिल रही है, जिसकी वजह से न केवल उड़ानों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में काफी समय हो रही है बल्कि सिक्यूरिटी चेक और फ्लाइट डाइवर्ट को लेकर होने वाला खर्चा भी काफी बढ़ गया है. सोमवार रात को भी अलग अलग एयरलाइन्स की 30 फ्लाइट में बम रखे होने की सुचना मिली, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया. इन 30 उड़ानों में विदेशी उड़ान भी शामिल है. इन कॉल की वजह से इंडिगो एयरलाइन्स जो जेद्दा जा रही थीं, को सऊदी अरब और कतर के हवाई अड्डों की ओर मोड़ दिया गया.
तीन एयरलाइन्स को मिली धमकी
सूत्रों के अनुसार इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की उड़ानें भी बम की धमकी वाली उड़ानों में शामिल थीं.
एक सप्ताह में मिली 120 से अधिक उड़ानों में बम रखे होने की धमकी
पुलिस के अनुसार पिछले एक सप्ताह की बात करें तो भारतीय विमानन कम्पनियों द्वारा संचालित 120 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.
एयरलाइन के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इंडिगो की दस उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट प्राप्त हुए और संबंधित विमानों से यात्री सुरक्षित उतर गए.
उड़ान 6E 77 (बेंगलुरु से जेद्दा) को दोहा की ओर मोड़ दिया गया, 6E 65 (कोझिकोड से जेद्दा) को रियाद की ओर मोड़ दिया गया, तथा 6E 63 (दिल्ली से जेद्दा) को मदीना की ओर मोड़ दिया गया.
जेद्दा, रियाद और मदीना सऊदी अरब के शहर हैं और दोहा कतर की राजधानी है.
एयरलाइन्स की तरफ से क्या कहा गया
एयरलाइन की ओर से अलग-अलग बयानों के अनुसार, इंडिगो की जिन अन्य उड़ानों को धमकियां मिलीं, वे हैं 6ई 83 (दिल्ली से दम्मम), 6ई 18 (इस्तांबुल से मुंबई), 6ई 12 (इस्तांबुल से दिल्ली), 6ई 164 (मंगलुरु से मुंबई), 6ई 75, (अहमदाबाद से जेद्दा), 6ई 67 (हैदराबाद से जेद्दा) और 6ई 118 (लखनऊ से पुणे).
सूत्रों के अनुसार सोमवार रात कम से कम 30 विमानों को बम की धमकी मिली.
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि सोमवार को संचालित कुछ एयर इंडिया उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं.
प्रवक्ता की तरफ से ये भी कहा गया कि "निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, संबंधित अधिकारियों को तुरंत सतर्क कर दिया गया और नियामक अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के मार्गदर्शन के अनुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन किया गया."
हालाँकि एयरलाइन ने धमकियां प्राप्त करने वाली उड़ानों की संख्या या विवरण नहीं बताया.
वहीँ विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा कि सोमवार को संचालित उसकी कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिलीं. प्रवक्ता के अनुसार "हमने तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है तथा उनके निर्देशानुसार सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं."
विशिष्ट विवरण का खुलासा नहीं किया गया.
मंत्री ने कहा हलके में नहीं ले सकते ऐसी जानकारी
ज्ञात रहे कि नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा था कि हालांकि बम की धमकी अफवाह है, लेकिन फिर भी इसे हलके में नहीं लिया जा सकता.