देशभर के सीआरपीएफ स्कूलों में आई बम रखे होने की ईमेल, कुछ नहीं मिला
पुलिस का कहना है कि ईमेल जिस आईपी एड्रेस से भेजा गया है उसकी जांच की जा रही है. प्रतीत होता है कि ये किसी तरह की कोई शरारत हो सकती है. इसके अलावा सभी एंगल को ध्यम में रखते हुए जाँच की जा रही है.
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-10-22 10:26 GMT
दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बहार हुए बम धमाके की घटना के दो दिन बाद एक बार फिर से सीआरपीएफ स्कूल चर्चा में है. वजह है बम रखे होने की धमकी. दरअसल मंगलवार को देशभर में स्थित सीआरपीएफ स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले जिनमें कहा गया कि क्लासरूम में बम रखे हैं. ईमेल मिलने के बाद न केवल पुलिस को सूचना दी गयी बल्कि छात्रों को भी सकुशल बाहार निकाला गया ताकि अफरातफरी न मचे. हालाँकि सघन तलाशी अभियान के बाद किसी भी स्कूल में किसी तरह का कोई विस्फोटक या संदिग्ध वास्तु नहीं मिली. माना जा रहा है कि ये ईमेल दहशत फैलाने के मकसद से की गयी.
दिल्ली में भी हैं दो स्कूल
सीआरपीएफ स्कूलों की बात करें तो दो स्कूल दिल्ली में भी हैं. पुलिस के अनुसार ई-मेल भेजने वालों ने ये लिखा था कि मंगलवार सुबह 11 बजे तक सभी स्कूल खाली करा लिए जाएँ. इसके अलावा ये भी कहा गया कि क्लास रूम में नाइट्रेट आधारित बम रखे गए हैं. क्योंकि दो दिन पहले ही रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्चूल के बाहार बम विस्फोट हुआ था, इसलिए स्कूल प्रशासन और पुलिस आदि ने किसी तरह का कोई जोखिम न उठाते हुए स्चूलों को खाली कराया गया. सघन तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला. जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ये ईमेल सिर्फ और सिर्फ दहशत फैलाने के लिए किये गए हैं. पुलिस ऐसा भी मान रही है कि ये शरारत भी हो सकती है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस आदि से उसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.
रविवार को हुए बम धमाके में नहीं मिला कोई सुराग
ज्ञात रहे कि रविवार सुबह प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के बाहार हुए बम धमाके मी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस अभी जाँच कर रही है और खालिस्तानी दावे का भी पता लगा रही है.