दिल्ली विस्फोट: अल फलाह विश्वविद्यालय के 15 डॉक्टर रहस्मय तरीके से लापता

पुलिस उन सभी वाहनों की विस्तृत सूची तैयार कर रही है जो उस पार्किंग क्षेत्र में आए थे जहां आई 20 कार तीन घंटे तक खड़ी रही थी

Update: 2025-11-15 08:29 GMT

Delhi Car Blast : दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए घातक धमाके की जांच में सुरक्षा एजेंसियों को एक चौंकाने वाला सुराग मिला है। जांच में पता चला है कि हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े 15 डॉक्टर अचानक लापता हो गए हैं, जिनका सीधा संबंध आरोपित डॉ. मुजम्मिल गनाई से रहा है। जाँच एजेंसियों को ये सुराग इन डॉक्टरों के बीच लगातार हुई बातचीत से मिला है।


कॉल रिकॉर्ड से खुले कई राज, 15 डॉक्टरों के फोन बंद

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार डॉक्टर मुजम्मिल गनाई के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच में इन 15 डॉक्टरों से बातचीत के कई कॉल मिले। लेकिन जब एजेंसियों ने उनसे संपर्क करना चाहा तो सभी के फोन बंद पाए गए।

कई दिनों से किसी से संपर्क नहीं हुआ

पुलिस टीम जब अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुँची, तो अधिकांश डॉक्टर वहाँ भी मौजूद नहीं थे। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इन डॉक्टरों के अचानक गायब हो जाने के बाद यह आशंका बढ़ गई है कि उनका इस मॉड्यूल से कोई न कोई तार जुड़ा हो सकता है। उनकी गतिविधियों की पूरी जांच जारी है।

क्या लापता डॉक्टर टेरर मॉड्यूल का हिस्सा थे?

अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि क्या ये डॉक्टर धमाके की योजना, लॉजिस्टिक्स या संदेशवाहक भूमिका में शामिल थे? क्या वे विस्फोट से पहले दिल्ली आए थे? या उन्होंने आरोपी डॉक्टरों को किसी तरह का समर्थन दिया? अभी तक एजेंसियों को इनके लोकेशन, मूवमेंट और डिजिटल ट्रेल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

घटनास्थल के पास तीन घंटे खड़ी कार की पड़ताल

साथ ही जांचकर्ता उस पार्किंग की भी गहन जांच कर रहे हैं, जहाँ विस्फोट वाली ह्यूंदै i20 कार तीन घंटे खड़ी रही थी। पार्किंग में प्रवेश करने वाले हर वाहन का रिकॉर्ड तैयार किया गया है। सभी ड्राइवरों से पूछताछ की गयी है।
उमर नबी (कार चलाने वाले आरोपी) की तस्वीर दिखाई गई है। यह जानने की कोशिश की गयी है कि क्या उसके साथ कोई और था या नहीं? क्या पार्किंग में किसी को कार के आसपास संदिग्ध गतिविधि दिखी थी?

एक और FIR, UAPA केस NIA को सौंपा गया

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने धमाके के पीछे की साजिश की जांच के लिए एक नयी FIR दर्ज की है। इससे पहले UAPA के तहत दर्ज केस NIA को ट्रांसफर किया गया है।

व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का नेटवर्क

10 नवंबर को एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और यूपी में फैले एक व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था। इसमें 2,900 किलो विस्फोटक बरामद हुए। जाँच में अभी तक 8 लोग गिरफ्तार किये गए हैं, जिनमें 3 डॉक्टर शामिल हैं। कई संदिग्ध लिंक अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ते दिखे।
इसी दिन शाम को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके में 13 लोग मारे गए और कई घायल हुए।


Tags:    

Similar News