गुरदासपुर से खालिस्तानी आतंकी करनबीर गिरफ्तार, ग्रेनेड हमले में शामिल होने का खुलासा

पुलिस का दावा है कि करनबीर ने कबूल किया कि वह 7 अप्रैल 2025 को बटाला के किला लाल सिंह थाना परिसर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था.;

Update: 2025-07-27 13:21 GMT

BKI Suspected Terrorist Arrested : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक आरोपी करनबीर उर्फ करन (22 वर्ष) को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया है। करनबीर पर अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले में शामिल होने का गंभीर आरोप है।

आतंकी गतिविधियों में लिप्त करनबीर पर कार्रवाई

डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार स्पेशल सेल की नई दिल्ली रेंज की टीम, जिसकी अगुवाई इंस्पेक्टर सतीश राणा और इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना ने की, ने करनबीर को 26 जुलाई 2025 को गुरदासपुर से गिरफ्तार किया। करनबीर को आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में पकड़ा गया, जो कि दिल्ली स्पेशल सेल के अंतर्गत पंजीकृत है।

बटाला ग्रेनेड हमला: आतंकी नेटवर्क का खुलासा

जांच के दौरान करनबीर ने कबूल किया कि वह 7 अप्रैल 2025 को बटाला के किला लाल सिंह थाना परिसर पर हुए ग्रेनेड हमले में भी शामिल था। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें हैप्पी पासिया, मन्नू अगवान, और गोपी नवांशहरिया — सभी BKI से जुड़े — ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी और दिल्ली को धमकी भी दी थी।

इंदौर से पकड़ा गया था सहयोगी

इससे पहले 22 जुलाई 2025 को अकाशदीप उर्फ बज़ नामक एक आरोपी को इंदौर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। उसे भी दिल्ली स्पेशल सेल ने आर्म्स एक्ट के मामले में पकड़ा था। पूछताछ के दौरान अकाशदीप ने बटाला ग्रेनेड हमले में अपनी संलिप्तता स्वीकारी और साथ ही करनबीर की भूमिका के बारे में भी अहम जानकारियाँ दीं। इसी इनपुट के आधार पर करनबीर की गिरफ्तारी संभव हो सकी।

देश की सुरक्षा पर सीधा खतरा

इस मामले ने इस ओर भी इशारा किया है कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल जैसे प्रतिबंधित संगठन फिर से देश की आंतरिक सुरक्षा को चुनौती दे रहे हैं। दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस नेटवर्क को बेनकाब करने और इसके सदस्यों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

Tags:    

Similar News