दिल्ली के रमेश नगर में नमकीन के पैकेट में भरी थी कोकीन, 200 किलो बरामद

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रमेश नगर में एक गोदाम से 200 किलो कोकीन बरामद की है. कोकीन को नमकीन के पैकेट में भरा हुआ था. बरामद कोकीन की कीमत 2000 करोड़ रूपये आंकी गयी है.

Update: 2024-10-10 15:39 GMT

Cocaine in Namkeen : दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली से कोकीन की एक और बड़ी खेप बरामद की है. कोकीन की ये खेप पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके में एक घर में बने गोदाम में बरामद की गयी है. सबसे अहम बात ये है कि कोकीन को नमकीन के पैकेट में भर कर रखा गया था.




स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार मौके से 2 लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. उनकी भूमिका की जाँच भी की जा रही है कि क्या उन्हें पता था कि जिन नमकीन के पैकेट का गोदाम यहाँ बनाया हुआ था, उनमी कोकीन राखी हुई थी.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि गुलशन माकन और अनिल हरजाई नाम के दो शख्स को भी पकड़ा गया है, पुलिस का कहना है कि ये गोदाम के मालिक बताए जा रहे हैं. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस दोनों से पूछताछ कर ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि गोदाम किसे किराये पर दिया गया था और कब दिया गया था. क्या इन दोनों को नशे के इस कारोबार के बारे में कोई जानकारी थी या नहीं ये भी पता लगाया जा रहा है.



पुलिस सूत्रों ने ये भी जानकारी दी है कि कोकीन के इस कारोबार में एक शख्स का और नाम सामने आया है, जो लंदन भाग गया है. सूत्रों का कहना है कि रमेश नगर इलाके से जो कोकीन बरामद की गई है, वो एक कार में लायी गयी थी, जिसमें जीपीएस लगा हुआ था. पुलिस उसी को ट्रैक करते हुए पहुंची है.

ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही स्पेशल सेल ने वसंत kunj इलाके से 560 किलो कोकीन बरामद की थी और आज 10 अक्टूबर को 200 किलो कोकीन बरामद की है.


Tags:    

Similar News