प्रेम विवाद में 18 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या
दिल्ली के निजामुद्दीन में एक युवक की लाश नाले के पास मिली. इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.;
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में सोमवार की सुबह एक खौफनाक वारदात ने सनसनी फैला दी। 18 साल के एक युवक की लाश नाले के पास खून से लथपथ हालत में मिली। गले पर गहरा जख्म था, जो ये बताने के लिए काफी था कि यह कोई आम झगड़ा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश थी।
18 साल के मोहम्मद साद की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि साद अपने दोस्त अजीम और आरोपी की बहन ज़ारा के रिश्ते को लेकर मध्यस्थता कर रहा था। लेकिन ये दखल उसकी जान का सबब बन गया।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी अल्तमश (18) है, जो बैटरी की मरम्मत का काम करता है और अल्वी चौक का रहने वाला है। अल्तमश को अपनी बहन ज़ारा के अजीम से रिश्ते पर आपत्ति थी। साद, अजीम का करीबी दोस्त था और बार-बार अल्तमश से इस रिश्ते को स्वीकार करने के लिए कह रहा था।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्तमश को ये दखल बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने अपने साथियों के साथ साद को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। 12 मई को साद को नाले के पास एक सुनसान जगह पर बुलाया गया, जहां उसकी गर्दन धारदार हथियार से काट दी गई।
इस मामले में पुलिस ने अल्तमश समेत फैज़ान (22), दिलशाद उर्फ झुड़ी (18), अबरार उर्फ साबू (18) और एक 17 वर्षीय किशोर को भी पकड़ा है। फैज़ान रिक्शा चलाता है और पहले से आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
इसी दिन हुई एक और वारदात
इसी दिन, दिल्ली के छतरपुर मेट्रो स्टेशन के पास दो बाइक सवार युवकों ने दिन-दहाड़े एक 24 वर्षीय युवक अरुण लोहिया को गोली मार दी। वह अपने पिता के साथ SUV में सवार था। इस घटना को पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
दिल्ली जैसे शहर में रिश्तों की ऊंच-नीच अब खून तक ले जाने लगी है। एक दोस्त की सुलह की कोशिश, एक बहन का प्रेम और एक भाई की ‘इज़्ज़त’ — सब मिलकर एक और जिंदगी निगल गए। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर समाज कब प्रेम और गुस्से के बीच संतुलन सीखेगा?