आई4सी ने कहा डिजिटल अरेस्ट का कॉल आये तो घबराये नहीं, इस नम्बर दें सूचना
एडवाइजरी में व्हाट्सएप और स्काइप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लोगो का इस्तेमाल करके यह दर्शाया गया है कि इस तरह के घोटाले के लिए कॉल ऐसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किए जाते हैं।;
Don't Afraid Of Digital Arrest: देश में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी के केस आये दिन बढ़ते जा रहे हैं. आलम ये है कि लोग अपनी गाढ़ी कमाई और जमा पूंजी का काफी बढ़ा हिस्सा या फिर पूरी की पूरी रकम गवां बैठे हैं. अलग अलग राज्यों की पुलिस ऐसे कई जालसाजों को गिरफ्तार भी कर चुकी है, जो डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों को ठग चुके हैं लेकिन इसके बाद भी इस तरीके से होने वाली ठगी रुक नहीं पा रही है. इन सब बातों पर गौर करते हुए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) ने देश में ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ अपराधों के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जारी एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सीबीआई, पुलिस, सीमा शुल्क, ईडी या न्यायाधीश वीडियो कॉल के जरिए लोगों को गिरफ्तार नहीं करते हैं. इसलिए अगर कोई ऐसी कॉल आये तो उससे डरने की कोई जरुरत नहीं है और न ही उनके चंगुल में फंसने की.