कानपुर में विस्फोट महिला समेत छह घायल, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि विस्फोट किस वजह से हुआ जांच की जा रही है. घटनास्थल पर दो स्कूटी क्षतिग्रस्त मिली हैं. नजदीक ही पटाखों की दुकानें भी लगी थीं.
Blast In Kanpur : दीपावली में कुछ ही दिन बचे हैं। बाज़ारों में भीड़ होने लगी है और ऐसे में कानपुर में विस्फोट होने की घटना से हड़कंप मच गया है। घटना मूलगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम की बतायी जा रही है। विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मेस्टन रोड पर खड़ी एक स्कूटी में अचानक जोरदार धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाका इतना तेज था कि आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज कई गलियों तक सुनी गई।
विस्फोट किस वजह से हुआ, जांच का विषय
सूत्रों के अनुसार, विस्फोट स्थल पर दो स्कूटी खड़ी थीं और पास ही पटाखों की एक दुकान भी लगी हुई थी। फिलहाल धमाके के सही कारण का खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। क्षेत्र को सील कर बम निरोधक दस्ता द्वारा जांच की जा रही है।
धमाके से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अफवाहें न फैलाने की अपील की है और कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट के कारणों की पुष्टि की जाएगी।