EXCLUSIVE LEAK: पूर्व CIC बिमल जुल्का पर दुष्कर्म की कोशिश का मामला दर्ज
शिकायतकर्ता का कहना है कि जुल्का ने उसे और उसके भाई को करियर में मार्गदर्शन देने के बहाने कम से कम दो बार उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। इतना ही नहीं, होटल के कमरे में उसके कपड़े उतारने की कोशिश की।;
गुजरात के गांधीनगर में पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिमल जुल्का के खिलाफ दुष्कर्म की कोशिश, यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला एक 21 वर्षीय महिला की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जो अहमदाबाद की रहने वाली है। जब जुल्का से इस मामले में प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने बस इतना कहा कि "मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है।"
शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि 10 फरवरी को उनकी पहली मुलाकात बिमल जुल्का से गांधीनगर के एक होटल में हुई थी। वह अपने भाई की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन चाहती थीं। उस दिन बातचीत होटल की लॉबी से शुरू होकर उनके कमरे तक पहुंची।
जुल्का ने महिला से पूछा कि क्या वह उनके साथ अहमदाबाद तक की ड्राइव साझा कर सकती है। रास्ते में शिकायतकर्ता के मुताबिक, जुल्का ने अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और उसके बाद बैंक डिटेल्स पूछीं ताकि "गिफ्ट" भेजा जा सके। कुछ समय बाद महिला ने जुल्का के कहने पर बैंक विवरण साझा किया, जिसके बाद उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए।
‘रोजाना होने लगी चैटिंग’
महिला का कहना है कि जुल्का ने खुद को उनका संरक्षक बताया और उन्हें करियर व इंटर्नशिप में मदद देने की बात कही। हालांकि, कुछ मैसेज उसे परेशान करने वाले लगे, लेकिन उसने मान लिया कि वह केवल अकेलेपन की वजह से ऐसा कर रहे हैं।
कपड़े उतारने की कोशिश का आरोप
महिला के अनुसार, 21 मार्च को जब वह जुल्का से फिर एक होटल में मिलने पहुंची तो बातचीत के बाद वह उनके कमरे में गईं। आरोप है कि लंच से पहले और बाद में जुल्का ने उन्हें अनुचित ढंग से छूने की कोशिश की और कपड़े उतारने का प्रयास किया। हालांकि महिला ने खुद को संभालते हुए किसी तरह उन्हें रोका और बाद में एयरपोर्ट छोड़ा। वहां भी उन्होंने महिला के खाते में पैसे ट्रांसफर किए।
सबूत इकट्ठा करने लगी पीड़िता
महिला का कहना है कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुईं और शर्मिंदगी महसूस करने लगीं। लेकिन भाई के सुझाव पर उन्होंने सबूत इकट्ठा करना शुरू किया— जैसे कि मैसेज, कॉल लॉग्स और चैट रिकॉर्ड। महिला ने 25 अप्रैल को गांधीनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। FIR भारतीय न्याय संहिता की दुष्कर्म की कोशिश, यौन उत्पीड़न, पीछा करना, धमकी देना आदि धाराओं के अंतर्गत दर्ज हुई। उन्होंने कहा कि वे मानसिक और भावनात्मक रूप से इतनी परेशान थीं कि शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा सकीं। उन्होंने एक वकील से संपर्क भी किया, लेकिन कोई ठोस मदद नहीं मिली, जिससे शिकायत दर्ज कराने में देरी हुई।
रेलवे पुलिस कर रही जांच
गुजरात पुलिस के अनुसार, चूंकि घटना स्थल रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकार में आता है, इसलिए गांधीनगर की रेलवे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।