अहमदाबाद से ISIS के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार. देशभर में हमले की रच रहे थे साजिश
गुजरात ATS का दावा है कि ये तीनों पिछले एक साल से निगरानी में थे, हथियारों के सौदे के दौरान इन्हें पकड़ा गया. इससे पहले भी AQIS नेटवर्क को तोड़ा गे था.
By : The Federal
Update: 2025-11-09 10:07 GMT
ISIS Alleged Terrorist Arrest: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) ने रविवार को अहमदाबाद से आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर देशभर में संभावित आतंकी हमले की साजिश को विफल कर दिया। एटीएस के अधिकारियों के अनुसार ये आरोपी पिछले एक साल से एजेंसी की निगरानी में थे और हथियारों की सप्लाई के दौरान पकड़े गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी दो अलग-अलग मॉड्यूल से जुड़े थे और गुजरात में हथियारों के आदान-प्रदान के बाद देश के कई हिस्सों में हमलों की योजना बना रहे थे।
एटीएस के अनुसार तीनों आतंकवादी गुजरात में हथियारों की डील करने आए थे। वे कई राज्यों में हमलों की साजिश रच रहे थे। संभावित टारगेट और लोकेशन की पहचान के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़ी और जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
पहले अल-कायदा नेटवर्क पर गिरी थी एटीएस की गाज
इससे पहले गुजरात एटीएस ने जुलाई में आतंकी संगठन अल-कायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बेंगलुरु की एक महिला भी शामिल थी, जो ऑनलाइन मॉड्यूल के ज़रिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स से संपर्क में थी।
गिरफ्तार आतंकियों की पहचान फारदीन शेख, सैफुल्ला कुरैशी, मोहम्मद फैयक और ज़ीशान अली के रूप में हुई थी। इनके पास से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी सोशल मीडिया पर AQIS की कट्टरपंथी विचारधारा फैला रहे थे और भारत सरकार के खिलाफ सशस्त्र विद्रोह की अपील कर रहे थे।
यह कार्रवाई इंस्पेक्टर निखिल ब्रह्मभट्ट और सब-इंस्पेक्टर ए.आर. चौधरी की टीम ने डिप्टी एसपी विराजीत सिंह परमार के नेतृत्व में की थी।
ग़ज़वा-ए-हिंद के नाम पर उकसाने का आरोप
एटीएस के अनुसार आरोपी युवाओं को ग़ज़वा-ए-हिंद के नाम पर भड़काकर गैर-मुस्लिमों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई के लिए प्रेरित कर रहे थे। इस संबंध में सभी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) 1967 और भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला आतंकी शमा परवीन भी गिरफ्तार
जांच के सिलसिले में एटीएस ने 27 जुलाई को बेंगलुरु से शमा परवीन नामक महिला को भी गिरफ्तार किया था, जिसे AQIS नेटवर्क की अहम सदस्य बताया जा रहा है। एजेंसी का कहना है कि शमा ऑनलाइन माध्यमों से कट्टरपंथी सामग्री साझा कर रही थी और पाकिस्तान से संचालित नेटवर्क से जुड़ी थी।