जयपुर पुलिस ने तोड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का माया जाल, 'मैडम माया' गिरफ्तार
जयपुर पुलिस का दावा है कि मैडम माया वो महिला है जो लॉरेंस गैंग की रणनीति तैयार करने में और फिर यूज़ पूरा करवाने में सक्रीय भूमिका निभा रही थी.
Madam Maya Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मायावी दुनिया की कड़ी को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग की अहम सदस्य 'मैडम माया' समेत गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अहम बात ये है कि राजस्थान में गैंग का ऑपरेशन कहाँ अंजाम देना है और किस तरह से और किसने अंजाम देना है, ये सब 'मैडम माया' ही तय करती थी. इतना ही नहीं गैंग के किस बदमाश को कौनसी जेल में ट्रान्सफर करवाना है ये भी मैडम माया के हाथ में ही था. इस लिहाज से ये समझना मुश्किल नहीं कि मैडम माया की लॉरेंस बिश्नोई गैंग में क्या अहमियत है. पुलिस का कहना है कि मैडम माया का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है, गैंग की रणनीतियों और जेल में बंद गुर्गों से संपर्क बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही थी.