जयपुर पुलिस ने तोड़ा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का माया जाल, 'मैडम माया' गिरफ्तार

जयपुर पुलिस का दावा है कि मैडम माया वो महिला है जो लॉरेंस गैंग की रणनीति तैयार करने में और फिर यूज़ पूरा करवाने में सक्रीय भूमिका निभा रही थी.;

Update: 2024-12-02 10:22 GMT

Madam Maya Lawrence Bishnoi Gang: जयपुर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की मायावी दुनिया की कड़ी को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने रविवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंग की अहम सदस्य 'मैडम माया' समेत गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अहम बात ये है कि राजस्थान में गैंग का ऑपरेशन कहाँ अंजाम देना है और किस तरह से और किसने अंजाम देना है, ये सब 'मैडम माया' ही तय करती थी. इतना ही नहीं गैंग के किस बदमाश को कौनसी जेल में ट्रान्सफर करवाना है ये भी मैडम माया के हाथ में ही था. इस लिहाज से ये समझना मुश्किल नहीं कि मैडम माया की लॉरेंस बिश्नोई गैंग में क्या अहमियत है. पुलिस का कहना है कि मैडम माया का असली नाम सीमा उर्फ रेणु है, गैंग की रणनीतियों और जेल में बंद गुर्गों से संपर्क बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही थी.


'मैडम माया' का गैंग में दबदबा
पुलिस के मुताबिक, मैडम माया पिछले दो साल से गैंग के लिए सक्रिय थी. वह जेल में बंद बदमाशों की हर गतिविधि की जानकारी रखती थी और उनका संदेश गैंग के अन्य सदस्यों तक पहुंचाने का काम करती थी. गैंग में यह तय करने का जिम्मा भी उसके पास था कि किस बदमाश की जमानत करवानी है, किसका जेल ट्रांसफर करना है और कौन-सा वकील किसका केस लड़ेगा.

अंतरराष्ट्रीय संपर्क और नई साजिश का पर्दाफाश
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मैडम माया केवल लोकल ही नहीं, बल्कि विदेश में बैठे बदमाशों के साथ भी संपर्क में थी. हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर में एक व्यापारी पर फायरिंग की योजना बनाई थी, मैडम माया उस साजिश में पूरी तरह से शामिल थी. इससे पहले की गैंग इस वारदात को अंजाम दे पाता. पुलिस ने समय रहते इस साजिश को विफल करते हुए मासं माया समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस की सफलता
जयपुर की संजय सर्किल थाना पुलिस ने ऑपरेशन के दौरान गैंग के कुल सात सदस्यों को पकड़ा है. इनसे हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मैडम माया पर जयपुर, दिल्ली और हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस कार्रवाई से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में यह सफलता एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी. पुलिस का कहना है कि मैडम माया गैंग से जुड़े कई अहम राज खोल सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग किस तरह से व्यापारियों को अपना शिकार बनाता है मतलब कि किस तरह से ये तय करता है कि किससे कितनी रकम वसूलनी है, ये सब जानकारी भी मैडम माया से पुलिस को मालूम हो सकती है. मैडम माया के अलावा भी कोई और महिला इस गैंग की सदस्य है, ये भी पता चल सकता है.  


Tags:    

Similar News