कोलकाता लॉ कॉलेज सामूहिक बलात्कार मामला: 650 पन्नों का चार्जशीट
पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया है कि आरोपी एक्स्हौस्ट फैन के होल से विडियो बनाते थे. चार्जशीट में कई चौकाने वाले खुलासे किए गए हैं. पुलिस को पीड़िता के कई अश्लील विडियो आरोपियों के मोबाइल फोन से बरामद किये गए हैं.;
By : The Federal
Update: 2025-08-24 14:41 GMT
Kolkata Law College Rape Case : कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा से हुए सामूहिक बलात्कार मामले में पुलिस ने 650 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा और तीन अन्य के खिलाफ गंभीर सबूत पेश किए गए हैं।
चार्जशीट के अनुसार, मुख्य आरोपी मिश्रा पीड़िता के कई वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था। ये वीडियो आरोपी और सह-आरोपियों ने कॉलेज की दीवार में लगे एग्जॉस्ट फैन के छेद से चोरी-छिपे रिकॉर्ड किए थे। जब्त वीडियो और ऑडियो में आरोपियों की आवाज़ों की पहचान फोरेंसिक जांच में पुष्ट हुई है।
मेडिकल और डीएनए रिपोर्ट ने किया अपराध की पुष्टि
पुलिस जांच में पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट से बलात्कार की पुष्टि हुई है। फोरेंसिक जांच में पाया गया कि मुख्य आरोपी मिश्रा का डीएनए घटनास्थल से मिले नमूनों से मेल खाता है।
घटना और आरोपी
यह सनसनीखेज वारदात 25 जून को कॉलेज परिसर में हुई थी। चार्जशीट के मुताबिक, मिश्रा और सह-आरोपी ज़ैब अहमद तथा प्रमित मुखर्जी ने छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया। इस दौरान सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी ने भी अपराध में सहयोग किया।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास है, जिसमें आरोपी पीड़िता को घसीटते और बंधक बनाते दिख रहे हैं। अन्य आरोपियों के मोबाइल से भी पीड़िता के कई अश्लील वीडियो बरामद किए गए।
सुरक्षा गार्ड पर भी आरोप
चार्जशीट में कहा गया है कि घटना की सूचना पुलिस को देने या किसी को सतर्क करने के बजाय सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी ने गार्ड रूम बंद कर लिया था। इस कारण उसे भी आरोपी बनाया गया है।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड और कार्रवाई
मोनजीत मिश्रा: पहले भी आठ बार गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन हर बार दोस्तों की मदद से जमानत पर बाहर आ गया। 2024 से कॉलेज में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था, जिसे अब बर्खास्त कर दिया गया।
ज़ैब अहमद और प्रमित मुखर्जी: दोनों कॉलेज के छात्र थे, जिन्हें अब निष्कासित कर दिया गया है।
सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी: घटना छिपाने का आरोपी है।
चार्जशीट में पुलिस ने इस मामले को “सुनियोजित अपराध” बताया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की है।