ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड का मुख्य आरोपी विपिन पुलिस मुठभेड़ में घायल
निक्की के पिता का कहना है कि गोली आरोपी विपिन के पैर में नहीं बल्कि छाती में लगनी चाहिए थे. निक्की के पिता की मांग है कि;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-08-24 11:11 GMT
Nikki Murder Case : ग्रेटर नोएडा में बहुचर्चित निक्की हत्याकांड के मुख्य आरोपी और मृतका के पति विपिन भाटी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने रविवार देर रात सिरसा चौराहे के पास पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर हमला करने की भी कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दहेज के लिए निक्की की हत्या
मामले की जड़ में दहेज की मांग बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी विपिन और उसके परिवारवालों ने 36 लाख रुपये दहेज की मांग को लेकर निक्की को आग के हवाले कर दिया था। 28 वर्षीय निक्की अपनी मेहनत से ब्यूटी पार्लर चलाकर अपने बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। लेकिन लगातार प्रताड़ना झेलते-झेलते उसकी जान ले ली गई।
गिरफ्तारी के बाद मुठभेड़
मुख्य आरोपी विपिन भाटी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया था। लेकिन रविवार को सबूत जुटाने के लिए पुलिस उसे मौके पर लेकर गई, तभी उसने भागने का प्रयास किया। इसी दौरान हुई मुठभेड़ में वह घायल हो गया।
ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने इस पर बयान देते हुए कहा, "आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर हमला किया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है। वर्तमान में उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।"
पीड़िता के पिता की प्रतिक्रिया
एनकाउंटर की खबर सामने आने के बाद निक्की के पिता ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई से संतोष है, लेकिन उन्होंने और कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी के हत्यारे को पैर में गोली नहीं, छाती में गोली लगनी चाहिए थी। हम तो चाहते थे कि उसका एनकाउंटर हो। पूरी साजिश उसके परिवार ने रची, जिसने मेरी बेटी को जला डाला। ऐसे अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए और उनके घर ध्वस्त कर देने चाहिए।"
गौरतलब है कि इससे पहले निक्की के पिता ने रविवार को ही आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घर तोड़े जाने की मांग की थी। उसी दिन शाम को मुख्य आरोपी विपिन के एनकाउंटर की खबर आई।
फिलहाल हालात
पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और उसके परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच जारी है। वहीं समाज में इस जघन्य हत्या ने दहेज उत्पीड़न और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।