अमृतसर के मजीठा थाने पर धमाका, सिलेंडर फटा या आतंकी साजिश !
ये घटना बुधवार रात की बताई जा रही है. इस घटना में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की बात भी सामने आ रही है और थाना प्रभारी के कमरे की खिड़कियाँ टूटने की बात भी कही जा रही है. हालाँकि ये अभी जाँच का विषय है कि धमाका किस वजह से हुआ है. ये सिलिंडर ब्लास्ट है या फिर कोई आतंकी साजिश, जाँच जारी है.
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-12-04 18:48 GMT
Blast At Majitha Police Station : बुधवार को अमृतसर जिले के मजीठा थाने में जोरदार धमाका हुआ, जिससे थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धमाके में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है, साथ ही थाना प्रभारी के कमरे के शीशे टूटने की बात भी सामने आई है। धमाके और हालिया घटनाओं ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम विस्तृत जांच कर रही हैं। फिलहाल आतंकी साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
वहीँ इससे पहले बुधवार सुभ ही अमृतसर में हरमंदिर साहिब में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलायी गयी, गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं।
दिल्ली विधानसभा में अरविन्द केजरीवाल ने की थी पंजाब की कानून व्यवस्था की तारीफ
सबसे हैरानी की बात ये है कि ये घटना उस समय हुई है जब दोपहर को दिल्ली विधानसभा में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब की कानून व्यवस्था की तारीफ करते हुए केंद्र सरकार के अधीन आने वाली दिल्ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा हमला बोला था।
क्या है घटना :
पुलिस के अनुसार ये घटना बुधवार देर रात लगभग 10 बजकर 5 मिनट की है। थाने परिसर के अन्दर खाली जगह पर जोरदार धमाका हुआ, जिससे थाने की खिड़कियाँ टूट गयीं। दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत ही थाने के गेट बंद कर लिए।
1. धमाके की तीव्रता:
मजीठा थाने पर हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर थाने के पास जमा हो गए। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ते हुए वीडियो बनाने वालों के मोबाइल जब्त कर लिए।
2. अलग अलग दावे:
एसएसपी चरणजीत सिंह सोहल: धमाका टायर फटने से हुआ। पुलिसकर्मी: घटना सिलेंडर फटने की वजह से हुई। वहीँ कुछ पुलिस कर्मी दबी जुबान में इसे ग्रेनेड हमला बता रहे हैं। फिलहाल फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
3. पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं:
24 नवंबर को अजनाला पुलिस थाने को IED से उड़ाने की कोशिश की गई। 26 नवंबर को अमृतसर के गुरबख्श नगर में बंद पुलिस चौकी के बाहर हैंड ग्रेनेड धमाका हुआ।
आतंकी कनेक्शन का शक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पछियां ने हालिया धमाकों की जिम्मेदारी ली थी। हैप्पी ने सरकार और पुलिसकर्मियों को बड़े हमले की चेतावनी दी थी। फिलहाल मजीठा थाने पर हुए इस धमाके को लेकर पुलिस की जाँच जारी है। इस धमाके का कोई आतंकी कनेक्शन है या नहीं ये जाँच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।
सुखबीर बादल पर हमला:
धमाके से पहले, बुधवार सुबह पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की घटना घटी। हमलावर की पहचान पुराने आतंकी नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस का बयान और जांच:
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। रिपोर्ट के बाद ही धमाके की सटीक वजह का पता चलेगा।