जेल से बाहर आने के बाद रंगदारी की मांग करने वाले के साथ पुलिस का शूटआउट
आरोपी का नाम आकाश झा उर्फ़ मोनू है, जो विकासपुरी की झुग्गी बस्ती में रह रहा था. जब पुलिस ने उसे तरके किया तो उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी, जो एक पुलिस कर्मी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी.;
Shootout At Vikaspuri : दिल्ली पुलिस के वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने मुठभेड़ के बाद कुख्यात बदमाश आकाश झा उर्फ़ मोनू (25) को गिरफ्तार किया है। ये मुठभेड़ विकासपुरी इलाके में हुई। पुलिस का कहना है कि मोनू के खिलाफ दिल्ली एनसीआर में मुकदमे दर्ज हैं। वो नवम्बर महीने में जमानत पर बाहर आया था और उसके बाद से ही लोगों को धमकी देकर रंगदारी मांग रहा था।
अपराधिक इतिहास और हालिया गतिविधियाँ
वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विचित्र वीर का कहना है कि आकाश झा उर्फ़ मोनू के खिलाफ दिल्ली और नॉएडा में अपराधिक मामले दर्ज हैं. वो नोव्म्बेर में जेल से बाहर आने के बाद विकासपुरी के इंदिरा कैंप झुग्गी में रह रहा था. इस बीच इलाके से मौखिक शिकायते मिलने लगी कि मोनू लोगों को धमकी देकर रंगदारी की मांग करते हुए डर का एक माहौल बना रहा है। इसके लिए वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के ऑपरेशन सेल को आकाश उर्फ़ मोनू की तलाश में लगाया गया। स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश मौर्या की टीम ने उसकी तलाश शुरू की।
पुलिस के अनुसार आकाश झा को 2024 में थाना मायापुरी में फायरिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह नवंबर 2024 में जेल से बाहर आया। सबसे बड़ी बात ये रही कि आकाश उर्फ़ मोनू के खिलाफ कोई लिखित शिकायत नहीं मिली क्योंकि लोगों में उसका डर बैठ गया था।
#WATCH | DCP West Delhi, Vichitra Veer, says, "Yesterday, our operation team got information about a criminal named Akash Jha that he is living in a slum in Indira Camp No. 5 and he may also have weapons. When our team reached there, he opened fire at them. In retaliation, the… pic.twitter.com/lgXyfcfyDJ
— ANI (@ANI) March 28, 2025
#WATCH | DCP West Delhi, Vichitra Veer, says, "Yesterday, our operation team got information about a criminal named Akash Jha that he is living in a slum in Indira Camp No. 5 and he may also have weapons. When our team reached there, he opened fire at them. In retaliation, the… pic.twitter.com/lgXyfcfyDJ
— ANI (@ANI) March 28, 2025
पुलिस कार्रवाई और मुठभेड़
पश्चिम जिले की ऑपरेशन टीम को इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में इस मामले पर कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया। टीम ने आकाश झा का ठिकाना इंदिरा कैंप नंबर-5, विकासपुरी में चिन्हित किया।
गुरूवार/शुक्रवार की दरमियानी रात लगभग 1:30 बजे पुलिस टीम ने जब छापा मारा, तो आकाश झा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गोली एक पुलिसकर्मी के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की, जिसमें एक गोली आकाश झा के बाएँ पैर में घुटने के नीचे लगी।
उसे तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
आगे की कानूनी कार्रवाई
आकाश झा लूट, फायरिंग और हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। इसके अलावा, वह गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के थाना क्षेत्र में गुंडा एक्ट के एक मामले में भी वांछित है।
उसके खिलाफ थाना विकासपुरी में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।