बब्बर खालसा से संबंध, पूर्व खालिस्तानी; कौन है सुखबीर बादल पर गोली चलाने वाला नारायण सिंह चौरा?

सुखबीर सिंह बादल को एक हमलावर ने गोली मारने की कोशिश की. आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौरा के तौर पर हुई है.

Update: 2024-12-04 06:00 GMT

Narayan Singh Chaura: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवादार की ड्यूटी करते समय एक हमलावर ने गोली मारने की कोशिश की. हालांकि, साथ में खड़े लोगों ने हमलावर का हाथ ऊपर की तरफ धकेल दिया, जिस वजह से गोली दीवार पर लगी और सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए. आरोपी की पहचान नारायण सिंह चौरा के तौर पर हुई है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर यह नारायण सिंह चौरा कौन है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नारायण सिंह चौरा एक पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी हैं. उस पर कई मामले दर्ज हैं और वह अंडर ग्राउंड भी रह चुका है. चौरा पिछले कुछ सालों से पंथिक नेता के रूप में सक्रिय हैं और डेरा बाबा नानक क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, चौरा को मंगलवार को भी सफेद कुर्ता और पायजामा में सुखबीर बादल के पास घूमते हुए देखा गया था. नारायण चौरा बुड़ैल जेलब्रेक का मास्टरमाइंड था. चौरा ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी जगतार सिंह हवारा और परमजीत सिंह भियोरा के साथ-साथ उनके दो साथियों जगतार सिंह तारा और देवी सिंह को बुड़ैल जेल से भागने में मदद की थी. इस दौरान उसने जेल की बिजली आपूर्ति को काफी लंबे समय तक बंद रखा था.

Tags:    

Similar News