Delhi Blast Live: दिल्ली धमाके की जांच एनआईए के हवाले
एक मिनट 40 सेकंड का ये फुटेज लाल किले के नजदीक पार्किंग लॉट का है.
लाल किले के बाहर हुए बम धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. देखिये कार और कार चला रहा व्यक्ति फुटेज में हुआ कैद. 1 मिनट 40 सेकंड का ये फुटेज, जिसमें कार साफ़ नज़र आ रही है. शाम का समय होने की वजह से ट्रैफिक काफी ज्यादा है. कार धीरे धीरे आगे बढ़ रही है. I20 कार में आगे सिर्फ ड्राईवर नज़र आ रहा है, जो पार्किंग से कार को बाहर निकाल रहा है. वो पार्किंग अटेंडेंट को पैसे और पर्ची देता नज़र आ रहा है. चालक का थोड़ा चेहरा भी इस फुटेज में नज़र आया है.
हमने इस फुटेज का लिंक इस खबर में साझा किया है.
सोमवार शाम को हुए इस कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त ने ये बताया था कि धमाका स्लो मूविंग कार में हुआ. उसके बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ये जानकारी साझा की थी कि धमाका I20 कार में हुआ था.
दिल्ली पुलिस ने एक्सप्लोसिव एक्ट में किया मामला दर्ज
बम धमाके के सिलसिले में दिल्ली पुलिस एक्सप्लोसिव एक्ट, UAPA आदि धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि कार, जिसमें धमाका हुआ, उसमें बॉडी पार्ट्स मिले हैं. फॉरेंसिक टीम एविडेंस कलेक्ट कर रही है. दिल्ली पुलिस, NIA, NSG आदि की टीम रात से ही जाँच में जुटी हुई हैं. कार के परखच्चे उड़ चुके हैं.
गृह मंत्रालय ने दिल्ली में लाल किला के बाहर i20 कार में हुए बम धमाके की जांच NIA को सौंप दी है. हालाँकि दिल्ली पुलिस समान्तर जाँच जारी रखेगी और NIA का सहयोग भी करेगी.
सूत्रों के अनुसार लाल किला के नजदीक i20 कार में हुए धमाके को लेकर दिल्ली की फॉरेंसिक साइंस( FSL) लैब में मौके से एकत्र किये गए सबूतों की जाँच की जा रही है. FSL ने सोमवार को i20 कार से सबूत एकत्र किये थे.
संदिग्ध की तस्वीर आई सामने. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक तस्वीर सामने, जो i20 में सवार की मानी जा रही है. वो पार्किंग लॉट में लगभग 3 घंटे तक रुका था. इसका नाम डॉ उमर माना जा रहा है.
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल लाल किला मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है.
Service Update
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 11, 2025
Lal Qila Metro Station is closed due to security reasons. All other stations are functional as normal.
कार धमाके के बाद लाल किले को 3 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. ये निर्णय जांच के चलते लिया गया है, साथ ही एहतियात के तौर पर भी.
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार कार ब्लास्ट को आतंकी हमले से जोड़ कर जाँच शुरू कर दी गयी है. माना जा रहा है कि कार में सवार जो व्यक्ति था, उसने फिदायीन हमले को अंजाम दिया. अभी उसकी पहचान नहीं हो पायी है लेकिन सूत्रों का कहना है कि वो डॉ उमर हो सकता है.
कार में बम धमाके में डॉ उमर का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉ. उमर लगभग ढाई से तीन घंटे तक पार्किंग में i20 कार में बैठा रहा। वो कार से बाहर नहीं निकला. माना जा रहा है कि या तो वहां किसी का इंतज़ार कर रहा था या फिर आतंकी मोड्यूल से निर्देशों के मिलने. पुलिस जाँच में जुटी हुई है.