आधार की फोटो के लिए बुर्का उठाना पति को गुजरा नागवार; पत्नी दो बेटियों की हत्या
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में बुर्का न पहनने पर गुस्साए पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, दो मासूम बेटियों को भी मार डाला, शव घर के आंगन में गाड़े, छह दिन बाद हुआ खुलासा
Murder Over Burqa : उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बिना बुर्का पहने मायके चली गई थी। आरोपी ने इसके बाद अपनी दो बेटियों की भी बेरहमी से जान ले ली।
18 साल तक नहीं बनने दिया आधार और राशन कार्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपी फारूक अपनी पत्नी ताहिरा (32) पर हमेशा बुर्का पहनने का दबाव बनाता था। फारूक इतना कट्टर था कि उसने 18 साल तक अपनी पत्नी का आधार कार्ड और राशन कार्ड तक नहीं बनने दिया। वजह यह थी कि इन दस्तावेजों में बिना बुर्का फोटो खिंचवानी पड़ती।
पांच बच्चों का परिवार, तीन की हत्या
फारूक और ताहिरा के पांच बच्चे थे। अफरीन (14), आसमीन (10), सहरीन (7), बिलाल (9) और अरशद (5)। पत्नी की हत्या के बाद फारूक ने अपनी बड़ी बेटी अफरीन को गोली मार दी, जबकि दूसरी बेटी सहरीन की गला घोंटकर हत्या कर दी।
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं। बरामद सामान में एक पिस्टल, सात खोखे और दस जिंदा कारतूस शामिल हैं।
बुर्का को लेकर हमेशा रहता था विवाद
पुलिस के अनुसार फारूक पेशे से शादी-ब्याह में खाना बनाने का काम करता था। उसे यह बात नागवार गुजरी कि उसकी पत्नी बिना बुर्का पहने अपने मायके गई थी। उसे लगता था कि इससे उसकी इज्जत खराब हुई है। यही नहीं, वह अपने ससुर को भी पत्नी से मिलने की इजाजत नहीं देता था।
छह दिन तक गायब रही पत्नी और बेटियां
घटना का खुलासा तब हुआ जब ताहिरा और उसकी दोनों बेटियां छह दिनों तक दिखाई नहीं दीं। फारूक के पिता दाऊद ने कई बार बहू और पोतियों के बारे में पूछा, लेकिन आरोपी सवालों को टालता रहा। उसने यह कहकर बात टाल दी कि उसने उन्हें शामली में एक किराए के मकान में रखा है।
पिता को हुआ शक, पुलिस को दी सूचना
आखिरकार दाऊद को शक हुआ और उन्होंने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फारूक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछने पर आरोपी ने तीनों हत्याओं की बात कबूल कर ली।
रात में रसोई में मारी गोली
पुलिस पूछताछ में फारूक ने बताया कि घरेलू बातों को लेकर उसका पत्नी से अक्सर झगड़ा होता था। 10 दिसंबर की रात आधी रात को उसने रसोई में ताहिरा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर बेटी अफरीन जाग गई और रसोई में पहुंची, तो उसे भी गोली मार दी गई।
दूसरी बेटी का गला घोंटकर हत्या
जब सहरीन भी वहां पहुंची, तो फारूक ने उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए खोदे गए करीब नौ फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया और ऊपर से ईंटों का फर्श बना दिया।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।