Delhi Exit Poll: 6 एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत
Delhi Election 2025 Voting Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। वोटिंग से संबंधित ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।;
Delhi Election 2025 Voting Live Updates: देश-दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, वहीं दिल्ली मतदान से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए बने रहिए द फेडरल देश के साथ।
पीपल्स प्लस ने बीजेपी को 51-60 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, आप को 10 से 19 और कांग्रेस को 0 सीट मिलने की संभावना जताई है. जबकि, Matrize ने बीजेपी को 35 से 40, आप को 32 से 37 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. जेवीसी ने अपने एग्जिट पोल ने 39-45, आप को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीट दी हैं. वहीं, P-Marq ने बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. People's Insight एजेंसी की बात करें तो इसने भी बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट दी हैं. Poll Diary के एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बन रही है. बीजेपी को 42-50, आप को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीट मिल रही है.
पीपल्स प्लस ने बीजेपी को 51-60 सीट मिलने का अनुमान जताया है. वहीं, आप को 10 से 19 और कांग्रेस को 0 सीट मिलने की संभावना जताई है. जबकि, Matrize ने बीजेपी को 35 से 40, आप को 32 से 37 और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. जेवीसी ने अपने एग्जिट पोल ने 39-45, आप को 22-31 और कांग्रेस को 0-2 सीट दी हैं. वहीं, P-Marq ने बीजेपी को 39-49, आप को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने का अनुमान जताया है. People's Insight एजेंसी की बात करें तो इसने भी बीजेपी को 40-44, आप को 25-29 और कांग्रेस को 0-1 सीट दी हैं.
POLL DIARY एंजेंसी ने अपने एग्जिट पोल में आप को 18-25, बीजेपी को 42-50 और कांग्रेस को 0-2 सीट दिए हैं.
भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा वोटिंग उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 63.83 फीसदी हुई है. मुस्तबाद में अब तक कुल 66.68 वोट पड़े हैं.
बीजेपी का आरोप है कि सीलमपुर में मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रही हैं. भाजपा प्रत्याशी अनिल गौड़ ने आरोप लगया कि मुस्लिम महिलाएं फर्जी वोट डाल रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक 46.4 फीसदी मतदान हुआ. दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12% वोटिंग हुई, वहीं, करोल बाग और चांदनी चौक में सबसे कम करीब 40% मतदान हुआ है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 सदस्यीय सदन के चुनाव हेतु मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 46.55% मतदान दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में 13,766 मतदान केंद्रों पर शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा.
कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से कहना चाहूंगा कि मतदान प्रतिशत की घोषणा जल्दी की जाए. इसके लिए देर रात तक इंतजार नहीं होना चाहिए.
ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो human rights violation है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "पूरी दिल्ली में वाल्मीकि समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और गिरफ्तार किया जा रहा है... मैं अमित शाह और भाजपा से पूछना चाहता हूं कि वाल्मीकि समुदाय से उनकी क्या दुश्मनी है... मैं वाल्मीकि समुदाय के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट की ताकत से इन गिरफ्तारियों का जवाब दें..."