AAP की योजनाओं पर पार्टी में बगावत के सुर! कहा- 'अब जनता हम पर नहीं करती भरोसा'

Mahila Samman Yojana: आप पार्षद का गुस्सा दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभागों द्वारा नोटिस जारी करने के बाद आया है.;

Update: 2024-12-25 12:10 GMT

Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली में महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana) और संजीवनी स्कीम (Sanjeevani Scheme) को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. क्योंकि, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने नोटिस में कहा है कि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. वहीं, आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बीजेपी को हमारा कामकाज रास नहीं आ रहा है. हमारी योजनाओं से बीजेपी बौखला गई है. हालांकि, अब इन योजनाओं को लेकर बीजेपी (BJP), कांग्रेस या दिल्ली सरकार ही नहीं, बल्कि पार्टी की अंदर ही बगावत के सुर फूटने लगे हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) के एक पार्षद ने दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' की आलोचना करते हुए सवाल उठाए.

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस योजना के तहत वित्तीय सहायता को ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,100 करने का वादा किया है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आप के पार्षद रवींद्र सोलंकी ने कहा है कि आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को "किसी अन्य योजना की घोषणा करने से पहले ₹1,000 भत्ते का वादा पूरा करना चाहिए था." बहुत सी महिलाएं ₹1,000 भत्ते के बारे में पूछने के लिए ऑफिस आती हैं. अभी तक ₹1,000 भत्ता नहीं दिया गया है और अब वे ₹2,100 प्रस्तावित भत्ते के लिए कतार में लगी हैं. हम केजरीवाल जी (Arvind Kejriwal) से कहना चाहते हैं कि उन्हें किसी अन्य योजना की घोषणा करने से पहले ₹1,000 भत्ते का वादा पूरा करना चाहिए था. उन्होंने कहा कि जनता अब हम पर भरोसा नहीं करती है और हमारे पास उनके लिए कोई जवाब नहीं है.

योजना के खिलाफ नोटिस

आप पार्षद का गुस्सा दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभागों द्वारा बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी करने के बाद आया है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2,100 रुपये और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की सत्तारूढ़ आप की वादा की गई योजनाओं से खुद को अलग कर लिया है.

महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने नोटिस में कहा कि इस बात पर जोर दिया जाता है कि चूंकि ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है. इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता. कोई भी निजी व्यक्ति/राजनीतिक दल जो इस योजना के नाम पर फॉर्म/आवेदन एकत्र कर रहा है या आवेदकों से जानकारी एकत्र कर रहा है, वह धोखाधड़ी कर रहा है और उसके पास कोई अधिकार नहीं है.

वहीं, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरोप लगाया कि भाजपा इन दोनों योजनाओं से घबरा गई है और दावा किया कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री आतिशी को "फर्जी" मामले में गिरफ्तार किया जा सकता है. वे महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से पूरी तरह घबरा गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में एक फर्जी मामला बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई है.

Tags:    

Similar News