केजरीवाल को अब सताया 'मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की रेड का डर, भाजपा बोली चुनावी स्टंट

केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ये दावा किया कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया पर सीबीआई रेड करवा सकती है,व् इससे पहले केजरीवाल ने आतिशी की गिरफ़्तारी का डर जताया था।;

Update: 2025-01-06 17:22 GMT

Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर से पार्टी के एक बड़े नेता की गिरफ़्तारी कि आशंका जताते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। इस बार उन्होंने मनीष सिसोदिया को लेकर ऐसा कहा है, जबकि कुछ दिनों पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ़्तारी का दावा किया था, जिसे लेकर दिल्ली सरकार के ही विभाग ने इनकार कर दिया था।

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि आने वाले दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रेड हो सकती है। केजरीवाल ने कहा, "मेरे विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि मनीष सिसोदिया के घर पर अगले कुछ दिनों में सीबीआई की रेड होगी।"

केंद्र सरकार पर बौखलाहट का आरोप
केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी दिल्ली चुनाव में हार रही है, और ये गिरफ्तारियां व रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा हैं। अब तक उन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला, और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।" 

आतिशी की गिरफ़्तारी का भी किया था दावा
ज्ञात रहे कि 25 दिसंबर को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि AAP के बड़े नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाने के लिए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा, "ऊपर से आदेश आए हैं कि कुछ भी फर्जी केस बनाकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। इसके अलावा, पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ रेड कराई जाएगी।"

'चुनावी तैयारियों को बाधित करने की साजिश'
केजरीवाल ने कहा, "उनका मकसद हमें चुनाव प्रचार से रोकना है। मेरे, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन सहित सभी बड़े नेताओं के खिलाफ रेड की जाएगी। यह सब हमारी चुनावी तैयारियों को बाधित करने की साजिश है।"
AAP ने केंद्र पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है और दावा किया है कि पार्टी के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने की कोशिशें की जा रही हैं।

बीजेपी ने कहा या तो ये ड्रामा है या फिर कर्मों का डर
अरविन्द केजरीवाल के इस आरोप को लेकर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की अपने तीन सेनापतियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के थोड़ी देर बाद आया आम आदमी पार्टी के सुल्तान अरविंद केजरीवाल का मनीष सिसोदिया एवं आतिशी मार्लेना पर केस एवं गिरफ्तारी का सोशल मीडिया पोस्ट उनकी राजनीतिक हताशा का अल्टीमेट प्रमाण है।
गत 20 दिन में अरविंद केजरीवाल ने हमले का ड्रामा, महिला सम्मान भत्ता, पुजारी भत्ता, बिल माफी घोषणा जैसा हर दाव चल कर देख लिया पर फिर भी विधानसभा चुनाव में हार उनको साफ दिखाई दे रही है। कल से जब से उनके शीशमहल बंगले को लेकर कैग रिपोर्ट से भ्रष्टाचार एवं सत्ता के दुरुपयोग की बात सामने आई है तो अरविंद केजरीवाल उन पर सवालों से भाग रहे हैं।
ऐसे में राजनीतिक रूप से हताश अरविंद केजरीवाल ने जन सहानुभूति अर्जित करने के लिए एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया है पर वह समझ लें दिल्ली वाले अब उनकी ओछी राजनीति के शिकार नही होंगे। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा वैसे अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार एवं टीम की भ्रष्टाचार की गाथाओं को भलीभांति जानते हैं, उन्होने पहले भी खुद अपनी सहित जिन जिन साथियों की गिरफ्तारी की घोषणा की वह सब भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गये और सख्त शर्तों पर उन्हे जमानत मिली।


Tags:    

Similar News