दिल्ली विधानसभा चुनाव: AIMIM ने ओखला सीट से शफा-उर-रहमान को बनाया उम्मीदवार

शफा उर रहमान की बात करें तो वो फिलहाल दिल्ली दंगों की साजिश के आरोप में जेल में बंद हैं। उनके मैदान में उतरने से आप के उम्मीदवार और वर्तमान विधायक अमंतुल्लाह खान के लिए चुनौती बढ़ गयी है।;

Update: 2025-01-07 17:57 GMT

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तैयार है। पार्टी ने ओखला विधानसभा सीट से शफा-उर-रहमान खान को उम्मीदवार घोषित किया है। शफा-उर-रहमान दिल्ली दंगों के एक मामले में जेल में बंद हैं और उन पर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत गंभीर आरोप लगे हैं।


AAP के अमानतुल्लाह खान की चुनौती बढ़ी
ओखला सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मौजूदा विधायक अमानतुल्लाह खान को फिर से टिकट दिया है। अमानतुल्लाह खान आप के सबसे प्रभावशाली मुस्लिम चेहरों में से एक माने जाते हैं। हालांकि, AIMIM के उम्मीदवार शफा-उर-रहमान के मैदान में उतरने से उनकी चुनौती बढ़ सकती है।
वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन इस सीट को लेकर मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। सूत्रों का ये भी कहना है कि कांग्रेस भी इसी तरह से उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है, जिसक नाम दिल्ली दंगों में शामिल रहा है। हालाँकि अभी नाम पर अंतिम मोहर लगनी बाकी है, क्योंकि कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद अपनी बेटी के लिए इसी सीट से टिकट मांग रहे हैं।

AIMIM की रणनीति और घोषणाएं
AIMIM की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जामई ने घोषणा की कि शफा-उर-रहमान ओखला से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने पार्टी के आधिकारिक हैंडल से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपील की कि मतदाता 'पतंग' के निशान पर वोट देकर रहमान को विजयी बनाएं।

दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद
शफा-उर-रहमान पर फरवरी 2020 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों की साजिश रचने का आरोप है। वह जामिया एलुमनाई एसोसिएशन (AAJMI) के अध्यक्ष भी हैं। इससे पहले AIMIM ने मुस्तफाबाद सीट से भी दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है। चर्चा है कि पार्टी एक और आरोपी शाहरुख पठान को भी मैदान में उतार सकती है।

चुनाव का कार्यक्रम
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक पूरी होगी। AIMIM के इस फैसले से ओखला विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां धर्म और दंगों से जुड़े मुद्दे चर्चा के केंद्र में रह सकते हैं।


Tags:    

Similar News