पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल का जवाब, कहा आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई है

अरविन्द केजरीवाल ने कहा भाजपा के पास न तो मुख्यमंत्री का चेहरा है और न ही कोई एजेंडा। यही वजह है कि प्रधानमंत्री न अपने 43 मिनट के भाषण में 39 मिनट मुझे गाली दी।;

Update: 2025-01-03 11:51 GMT

Kejriwal On PM AAPDA Remarks: प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर किये गए हमले पर अब केजरीवाल ने जवाबी हमला किया है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं बल्कि बीजेपी में आई है।

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद की गयी प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने 43 मिनट का भाषण दिया, जिसमें से 39 मिनट तक मुझे और दिल्ली वालों को गाली दी।
दिल्ली में उनके ( केजरीवाल के ) 10 साल के कार्यकाल में किए गए काम इतने अधिक हैं कि उन्हें गिनाने में घंटों लग जाएंगे। केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न तो मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा है और न ही जनता के लिए कोई स्पष्ट एजेंडा।


"दिल्ली में कानून-व्यवस्था बदतर"
केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था को लेकर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "दिल्ली में खुलेआम गोलियां चल रही हैं। व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह से कहना चाहिए कि विधायक खरीदने और सरकार गिराने के अलावा थोड़ा समय कानून-व्यवस्था पर भी दें।"

"झुग्गियों को तोड़कर बेघर किया गया"
केजरीवाल ने बीजेपी पर गरीबों के खिलाफ कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा, "बीजेपी ने पिछले पांच साल में झुग्गियां तोड़कर दो लाख से अधिक लोगों को बेघर कर दिया। उन्होंने पक्के मकान देने का वादा किया, लेकिन लोगों को सड़कों पर ला दिया। 2022 तक सभी को मकान देने का वादा झूठा निकला है।" जिस रफ़्तार से मकान बनाए जा रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि भाजपा आने वाले 100 सालों तक भी इसे पूरा नहीं कर पाएगी।

आप की उपलब्धियां: शिक्षा और स्वास्थ्य में क्रांति
अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, "हमने 22,000 नए क्लासरूम, 3 नई विश्वविद्यालयें और 11 वोकेशनल कॉलेज बनाए। इसके अलावा, हमने 530 मोहल्ला क्लीनिक खोले, जहां लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है।" उन्होंने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "अगर बीजेपी ने 5,000 मोहल्ला क्लीनिक बना दिए होते, तो उनकी भी वाहवाही होती और उन्हें मुझे गाली देने में 39 मिनट बर्बाद नहीं करने पड़ते।"

पूर्वांचल समाज के लिए खास संदेश
केजरीवाल ने पूर्वांचल समाज को बीजेपी के खिलाफ आगाह करते हुए कहा कि कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए आप सरकार ने सड़कें बनाई, पानी की सुविधा दी और सम्मान से जीने का अवसर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस समाज के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है।

"बीजेपी मुद्दा विहीन"
केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी को यह समझ नहीं आ रहा है कि चुनाव किस मुद्दे पर लड़ें। उनके पास मुख्यमंत्री पद का कोई चेहरा नहीं है और न ही दिल्ली के विकास का कोई रोडमैप। वे जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली की जनता समझदार है।"

शीश महल की बात अच्छी नहीं लगती  
अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के आपदा वाले वार पर जवाब दिया, साथ ही शीश महल को लेकर कहा कि 2700 करोड़ रूपये का अपने लिए घर बनाने वाले 10 लाख का सूट पहनने वाला 8400 करोड़ रूपये के हवाई जहाज में घुमने वाले व्यक्ति के मुहं से शीश महल की बातें अच्छी नहीं लगती। 


Tags:    

Similar News