पहले ऐलान बाद में अमल, केजरीवाल की 'संजीवनी' पर विपक्ष का हल्ला बोल

Sanjeevani scheme: बीजेपी और कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल के संजीवनी स्कीम को चुनावी स्टंट करार दिया है.;

Update: 2024-12-20 17:58 GMT

Delhi Assembly Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के बुजुर्गों की सेहत दुरुस्त करने के लिए एक स्कीम लांच की है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह योजना आप के लिए 'संजीवनी' साबित हो सकती है और पार्टी दिल्ली की सत्ता में फिर से वापसी कर सकती है. इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी नई चुनावी स्कीम का नाम भी 'संजीवनी योजना' रखा है. इसके तहत दिल्ली के 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज के इंतजाम किये जाएंगे. खास बात यह है कि सुविधा महज सरकारी अस्पतालों तक ही सीमित न होकर प्राइवेट अस्पतालों पर भी लागू होगी. इस योजना को आप के वापस सत्ता में आने के बाद अमल में लाए जाने की बात कही जा रही है. ऐसे में अब इस स्कीम को लेकर राजनीति होनी शुरू हो गई है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस स्कीम को चुनावी स्टंट करार दिया है.

इस स्कीम को लेकर दिल्ली बीजेपी का कहना है कि बुजुर्गों के इलाज के बहाने आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) अपने लिए संजीवनी ढूंढ रही है. यह स्कीम चुनावी स्टंट के अलावा कुछ भी नहीं है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आता है. आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक फ्री योजनाओं का पिटारा खोलते हैं. साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने ऐसी कई योजनाओं की घोषणा की थी. उस समय उन्होंने कहा था कि दिल्ली वालों को 24 घंटे पानी सप्लाई की जाएगी. लेकिन 24 घंटे सप्लाई की बात तो दूर, कई इलाकों में पीने के पानी के पाइपलाइन भी नहीं हैं. एमसीडी चुनाव के दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि उसकी पार्टी सत्ता में आने के बाद एक पल में ही कूड़े के पहाड़ को खत्म कर देगी. रिहायशी इलाकों की गलियां और सड़के चमचम करेंगी. लेकिन एमडीएस की सत्ता में आपको आए 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है. ना तो कूड़े के पहाड़ खत्म हुए और ना ही किसी रिहायशी इलाके में गंदगी दूर हुई.

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पंजाब चुनाव के दौरान भी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फ्री योजनाओं का पिटारा खोला था. वहां की महिलाओं को हर महीने एक ₹1000 सम्मान राशि देने की बात कही थी. लेकिन पंजाब की महिलाओं को यह राशि मिली ही नहीं. अब जब चुनाव पास हैं तो केजरीवाल (Arvind Kejriwal) घोषणा कर रहे हैं कि बुजुर्गों को प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज कराएंगे.

दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी बुजुर्गों के फ्री इलाज योजना को लेकर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने लिए संजीवनी ढूंढ रही है. यह दिल्ली के लोगों के साथ एक धोखा है. पिछले दो चुनाव में भी केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से झूठे वादे किए थे, जो पूरे नहीं हुए. पिछले साल से बुजुर्गों की पेंशन बंद हो गई है. नई पेंशन के लिए 5 लाख से अधिक बुजुर्गों ने आवेदन किया है. लेकिन उनके आवेदन ही स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं. दिल्ली में अब इस तरह की राजनीति नहीं चलने वाली है. लोग केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के तरीके समझ चुके हैं और उनके जहां से में नहीं आने वाले हैं.

वहीं, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनाव में हारने का डर सता रहा है. इसलिए वह हर दिन महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और गरीबों के लिए नहीं चुनावी योजनाएं लाकर दिल्ली वालों को गुमराह करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. 60 साल से अधिक आयु के लोगों के लिए संजीवनी योजना पूरी तरह से बुजुर्गों की भावनाओं से खिलवाड़ है. लाखों बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन सालों से नियमित रूप से नहीं मिल रही है. आम आदमी पार्टी की बुजुर्ग के इलाज के लिए चुनावी घोषणा पुरानी स्कीम को नए अमली जामा पहनाने जैसा है. क्योंकि बुजुर्गों का फ्री इलाज कांग्रेस सरकार के शासन में भी होता था.

Tags:    

Similar News