फिर बोतल से बाहर आया शीशमहल का 'जिन्न'! बीजेपी का आरोप- आखिर कैसे बंगला हुआ 50 हजार वर्ग गज में तब्दील?

Arvind Kejriwal bungalow: शीशमहल विवाद को लेकर सियासत फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार आप को घेरने में लगी हुई है.;

Update: 2024-12-29 03:59 GMT

Delhi assembly election: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. तीनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिलहाल अभी महिला सम्मान योजना और संजीवनी स्कीम को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आप पर भारी पड़ती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, एक बार फिर से आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के शीशमहल का जिन्न बाहर आ गया है. लग रहा है कि शीशमहल विवाद को लेकर सियासत फिलहाल थमती नजर नहीं आ रही है. इस मामले को लेकर बीजेपी लगातार आप को घेरने में लगी हुई है.

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने फ्लैग स्टाफ रोड स्थित बंगले के निर्माण को लेकर सरकार को घेरा है. उनका कहना है कि यह बंगला मूल रूप से 10 हजार वर्ग गज का था. लेकिन अब यह बंगला 50 हजार वर्ग गज का कैसे बन गया? बता दें कि यह बंगला आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अलॉट था और जब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री थे तो वह इसमें रहते थे.

विजेंद्र गुप्ता (Vijender Gupta) ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी संयोजक केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सीएम रहते हुए इस बंगले के विस्तार के लिए 8 अफसर के फ्लैट से तुड़वा दिए थे. गुप्ता का आरोप है कि बंगले के निर्माण में कुल 200 करोड रुपए खर्च करने का प्लान था. जिन सरकारी अफसर के फ्लैट्स को तुड़वाकर बंगले का विस्तार करना था. उनकी जगह आधे अधूरे फ्लैट अभी भी खड़े हैं.

गुप्ता (Vijender Gupta) ने कहा कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप नेताओं से बीजेपी बार-बार यह सवाल कर रही है कि आखिर बंगले तुड़वाकर नए सिरे से बनवाने और उसे पर करोड़ों रुपए खर्च करने का क्या औचित्य है. वहीं, इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है. पीडब्ल्यूडी ने जब यह बंगला बतौर सीएम के अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अलॉट किया था, तब जो बंगले में मौजूद सामानों की इन्वेंटरी बनाई थी, वह गिने-चुने ही थे. लेकिन कुछ महीने पहले जब उन्होंने बंगला खाली किया. उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने घर में मौजूद सामानों की जो इन्वेंटरी बनाई, उसकी लिस्ट इतनी लंबी चौड़ी है कि सभी सामानों को लिस्ट करने में 8 पन्ने लग गए.

नेता विपक्ष ने कहा कि आप संयोजक (Arvind Kejriwal) के पुराने बंगले में जो सामान मौजूद था. वह इतना महंगा है कि जिनकी आमदनी करोड़ों रुपये है, वह भी नहीं खरीद सकते. गुप्ता ने कहा कि कहने को तो बंगला केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने खाली कर दिया है. अब इसे सीएम आतिशी को अलॉट किया गया है. लेकिन वह इसमें रहती नहीं है. ऐसे में यह भी सवाल उठना लाजिमी है कि बंगले को फिर अलॉट करवाने के लिए इतना हंगामा क्यों किया गया?

Tags:    

Similar News