विधानसभा चुनाव में आप के खिलाफ भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाएगी भाजपा
दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि भाजपा दिल्ली की जनता के बीच आप सरकार के शराब घोटाले और केजरीवाल के शीश महल के मुद्दे को लेकर जायेगी।;
Delhi Vidhansabha Elections 2025 : एक ओर जहाँ आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए भाजपा को घेरने की तयारी में है तो वहीँ भाजपा ने ये साफ़ कर दिया है कि वो इस चुनाव में आप को भ्रष्टाचार के मसले पर ही घेरेगी। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ये स्पष्ट किया है कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में आप के खिलाफ शीशमहल और शराब घोटाले को लेकर जाएगी। दिल्ली के कौने कौने में इन मुद्दों की चर्चा करेगी ताकि आप का भरष्टाचार लोगों की जानकारी में आ सके।
कोरोना में शीशमहल बनवाया
नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पूर्व सरकारी आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड को लेकर सवाल खड़े किए। गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस आवास को भव्य "शीश महल" में बदला गया, जिसमें महंगे और बेशकीमती संसाधनों का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी थी।