Delhi exit poll 2025: कांग्रेस को बड़ा झटका! इस बार भी शून्य पर सिमट सकती है पार्टी

Delhi exit poll: साल 2025 के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहने आकंड़े दिख रहे हैं.;

Update: 2025-02-05 14:51 GMT

Delhi assembly election exit poll: दिल्ली में कभी मजबूत राजनीतिक ताकत रही कांग्रेस (Congress) को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ सकता है. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस (Congress) का खाता भी नहीं खुलने के आसार दिख रहे हैं. बता दें कि कांग्रेस (Congress) ने साल 1998 से 2013 तक लगातार 15 साल तक दिल्ली पर शासन किया था. हालांकि, साल 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में देश की सबसे पुरानी पार्टी एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई थी. इसी बीच अब साल 2025 के एग्जिट पोल में भी कांग्रेस (Congress) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहने आकंड़े दिख रहे हैं.

एग्जिट पोल्स के आंकड़े

People's Pulse के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0 सीट मिल रही है. वहीं, Chanakya Strategies ने पार्टी को 2-3 सीट जीतते हुए दिखाया है. Matrize की बात करें तो इसने अपने एग्जिट पोल में कांग्रेस को 0-1 सीट दी है. JVC और P-Marq ने कांग्रेस को क्रमश: 0-2 और 0-1 सीट दी है. People's Insight ने कांग्रेस को 0-1 सीट दी है. वहीं, Poll Diary के अनुसार, कांग्रेस को 0-2 सीट मिलते हुए दिखाई दे रहा है.

अधिकतर एग्जिट पोल्स BJP को स्पष्ट बहुमत दे रहे हैं. इनके मुताबिक, AAP सत्ता से बाहर हो सकती है. जबकि, कांग्रेस के लिए लगातार तीसरा विधानसभा चुनाव शून्य पर खत्म हो सकता है.

साल 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव

साल 2015 में AAP ने 67 सीटें जीतीं, BJP को सिर्फ 3 सीट मिली. वहीं, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका. साल 2020 में AAP ने 62 सीट जीतीं. जबकि, BJP का आंकड़ा बढ़कर 8 सीट हो गया. वहीं, कांग्रेस का इस बार भी प्रदर्शन 0 के साथ बेहद निराशाजनक रहा. 

Tags:    

Similar News