दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप की 'महिला सम्मान' के मुकाबले कांग्रेस की 'प्यारी दीदी'
प्यारी दीदी योजना के तहत कांग्रेस ने दिल्ली की लाखों महिलाओं को 2500 रूपये देने का वादा किया है। ख़ास बात ये है कि इस योजना की घोषणा कर्णाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा की गयी।;
Delhi Vidhansabha Election 2025: देश की राजनितिक दलों ने आधी आबादी को ही जीत का मन्त्र मान लिया है। शायद यही वजह है कि हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं की घोषणा कर चुनाव को जीतने की कवायद में जुटी है। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड में महिलाओं को प्रति माह आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने की योजना से मिली जीत ने इसी फोर्मुले को परचलित कर दिया है। यही वजह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने महिला सम्मान योजना का एलान करते हुए 2100 रूपये प्रति माह की आर्थिक मदद देने की घोषणा की तो अब उसके जवाब में कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' का एलान कर दिया है। इसके तहत कांग्रेस ने प्रत्येक महिला को 2500 रूपये देने का वादा किया है। सबसे अहम बात ये है कि इस योजना की घोषणा के लिए विशेष तौर पर कर्णाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बुलाया गया।
क्या हुआ एलान
दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों को धार देना शुरू कर दिया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कांग्रेस की पहली गारंटी, 'प्यारी दीदी योजना' को लॉन्च किया। इस योजना के तहत कांग्रेस सत्ता में आने पर दिल्ली की महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
डीके शिवकुमार की उपस्थिति को समझिये
डीके शिवकुमार की उपस्थिति और उनके द्वारा दिल्ली चुनाव के लिए इस योजना के मायने काफी अहम है। दरअसल कर्णाटक राज्य में कांग्रेस सरकार ने चुनावी वादों को काफी हद तक निभाया है और ये जताया है कि कांग्रेस जो वादा करती है वो महज चुनावी वादा नहीं बल्कि एक गारंटी होती है। यही वजह है कि दिल्ली के लिए 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा के लिए विशेष तौर पर डीके शिवकुमार को बुलाया गया।
कर्नाटक की सफलता दिल्ली में दोहराने की तैयारी
डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा लागू की गई पांच गारंटियों का हवाला देते हुए कहा कि इन योजनाओं ने कर्नाटक के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की गारंटी ने हर परिवार को औसतन ₹4000-₹5000 की बचत दी है। इसी सफलता को आधार बनाते हुए दिल्ली में कांग्रेस 'प्यारी दीदी योजना' के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाएगी।"
कर्नाटक की प्रमुख योजनाएं और उनका प्रभाव
1. गृहलक्ष्मी योजना: महिलाओं को ₹2000 प्रतिमाह, जिससे 1.22 करोड़ महिलाओं को ₹35,109 करोड़ का लाभ मिला।
2. गृहज्योति योजना: हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली, जिससे 1.62 करोड़ परिवारों को ₹11,810 करोड़ का लाभ।
3. अन्न भाग्य योजना: प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो मुफ्त चावल, जिससे 4.08 करोड़ लोगों को ₹9,104 करोड़ का लाभ।
4. शक्ति योजना: महिलाओं को बसों में मुफ्त यात्रा का लाभ, जिसमें अब तक 359 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हुईं और ₹8,688 करोड़ खर्च किए गए।
5. युवा निधि योजना: बेरोजगार युवाओं को ₹3000 प्रतिमाह, जिससे 1.89 लाख युवाओं को ₹216.39 करोड़ का लाभ।
दिल्ली में कांग्रेस की योजना
शिवकुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में सत्ता में आते ही 'प्यारी दीदी योजना' को लागू करेगी और लाखों महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह सीधे उनके खातों में जमा करेगी। कांग्रेस की इस घोषणा के बाद दिल्ली चुनाव में मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। अब देखना यह होगा कि जनता कांग्रेस की इस गारंटी पर कितना भरोसा जताती है।
आप के लिए चुनौती
कांग्रेस द्वारा किया गया ये एलान सीधे तौर पर आप की महिला सम्मान योजना को चुनौती है। कांग्रेस के ये कदम इस बात को और सशक्त करता है कि कांग्रेस इस चुनाव में आप के कब्जे से अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाने में कोई कोर कसार नहीं छोड़ना चाहती है। यही वजह भी है कि कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए हर दिन एक गारंटी घोषित करने की बात भी कही है।