दिल्ली विधानसभा चुनाव: नई दिल्ली सीट पर BJP और AAP ने एक दूसरे पर लगाया हिंसा का आरोप
नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर शनिवार शाम को उस समय हंगामा हो गया जब अरविन्द केजरीवाल अपने काफिले के साथ प्रचार प्रसार के लिए पहुंचे। कांग्रेस ने दोनों ही दलों की आलोचना।;
Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते जहाँ एक ओर सभी दल और प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं, वहीँ नयी दिल्ली विधानसभा सीट पर शनिवार को भाजपा और आप के बीच एक दूसरे पर हिंसा करने के आरोप लगाये। आम आदमी पार्टी की तरफ से ये आरोप लगाया गया कि भाजपा के लोगों ने हार देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर हमला किया। वहीँ नयी दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने अरविन्द केजरीवाल पर ये आरोप लगाया कि जब कुछ युवा नौकरी को लेकर केजरीवाल से सवाल करना चाह रहे थे तो उन युवकों को कार से कुचलने की कोशिश की गयी। फिलहाल दोनों ही दलों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाये गए हैं, देखना है कि पुलिस जाँच में क्या तथ्य सामने निकल कर आते हैं। वहीँ कांग्रेस इन दोनों ही दलों की आलोचना करते हुए राजनीती को रक्त रंजित करने का आरोप लगाया है।
अपनी हार सामने देख बौखला गई है BJP‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 18, 2025
BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडे भेजकर अरविंद केजरीवाल जी पर जानलेवा हमला कराया। इस दौरान जनता ने केजरीवाल जी की जान बचाई।
BJP और उसके गुंडे ध्यान से सुन लें, हम भगत सिंह जी के चेले हैं, हम तुम्हारी गुंडई और हमलों से डरने वाले नहीं… pic.twitter.com/FItPeHcI3u
सवाल पूछती जनता पर @ArvindKejriwal ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए ।
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 18, 2025
मैं हॉस्पिटल जा रहा हूँ । pic.twitter.com/IntWoqMCDP