कांग्रेस हुई जीरो तो AAP का बढ़ा ग्राफ, कुछ ऐसा है मालवीय नगर का मिजाज
Delhi Election 2025: मालवीय नगर विधानसभा में बीजेपी सिर्फ एक बार ही जीत दर्ज कर सकी है। मौजूदा समय में यह सीट आम आदमी पार्टी के कब्जे में है।;
Malviya Nagar Constituency: दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों में से एक है मालवीय नगर। इस सीट पर पिछले तीन बार यानी 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा। मौजूदा समय में सोमनाथ भारती (Somnath Bharti AAP MLA) विधायक हैं और चौथी दफा इस सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। भारती के खिलाफ बीजेपी ने सतीश उपाध्याय (BJP Candidate Satish Upadhyay) को मौका दिया है। इस सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 150800 के करीब है,इसमें पुरुष वोटर्स करीब 80 हजार और महिला वोटर्स 70 हजार हैं। अगर 2020 के नतीजे को देखें तो आप के सोमनाथ भारती 58 फीसद मत पाने में कामयाब रहे थे। जबकि बीजेपी उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह को 37 फीसद मत मिले। इसका अर्थ यह है कि भारती की जीत एकतरफा हुई थी।
1993 से अब तक कुल सात चुनाव
इस विधानसभा सीट पर 1993 से अब तक कुल सात चुनाव हो चुके हैं। पहली जीत बीजेपी ने 1993 में दर्ज की थी। लेकिन 1998, 2003 में कांग्रेस के योगानंज शास्त्री विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे। 2008 का चुनाव किरण वालिया ने जीता था। लेकिन 2013 के बाद से तस्वीर पूरी तरह बदल गई और आप का कब्जा हो गया। खास बात यह कि बीजेपी उम्मीदवार 30 से 40 फीसद के बीच वोट पाते रहे। लेकिन कांग्रेस का वोट बैंक करीब करीब आप की तरफ चला गया। 2020 के चुनावी नतीजे इसकी तस्दीक करते हैं।
मालवीय नगर में आते हैं ये इलाके
मालवीय नगर इलाके में ग्रीन पार्क, हौजखास, आईआईटी कैंपस, जैसे पॉश इलाके हैं, आबादी यहां की मिली जुली है हालांकि ज्यादातर लोग यहां देश विभाजन के बाद आए और यहीं के हो कर रह गए। इसके अलावा यूपी, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा के लोग भी बड़ी संख्या में रहते हैं। इस विधानसभा में एक तरफ पॉश कॉलोनियां तो दूसरी तरफ झुग्गी झोपड़ी भी है। इंदिरा कैंप, वाल्मीकि कैंप खास हैं।
जलभराव बड़ी समस्या
अगर इलाके के मुद्दे की बात करें तो कमोबेश यहां भी सभी वही मुद्दे हैं जो दूसरे इलाकों में हैं। मसलन बारिश (Drainage Issue) के पानी से जलभराव खास है। लोगों का कहना है कि साल दर साल बीत गए। लेकिन सियासी दलों की भाषा एक जैसी। हालांकि पिछले 10 साल से आप से लोगों को नाराजगी भी है। यहां के लोग कहते हैं कि आम आदमी पार्टी ने कुछ बेहतर करने की उम्मीद जताई थी। लेरकिम अब वो खुद उसी तरह की राजनीति का हिस्सा बन चुके हैं।
वोटर्स का राजनीतिक मिजाज
अगर वोटर्स का सामाजिक लेखा जोखा देखें तो इस विधानसभा में किसी खास समाज या जाति का वर्चस्व नहीं है। हालांकि मुस्लिम और पंजाबी समाज नतीजों को प्रभावित करता है। मालवीय नगर, सफदरजंग डेवलपमेंट एरिया और हौज खास में पंजाबी वोटर्स की बहुलता है तो कालू सराय, बेगमपुर, जहांपनाह में मुस्लिम वोटर्स हैं। सियासी जानकार कहते हैं कि दिल्ली में आप के प्रदर्शन में गिरावट तभी देखी जा सकती है जब जमीनी स्तर पर कांग्रेस बेहतर करे। अगर कांग्रेस अच्छा करेगी तो आप का वोट प्रतिशत जो 50 फीसद के पार है उसमें कमी आएगी और उसका असर नतीजों (Delhi Election Result 2025) पर स्पष्ट तौर पर नजर आएगा।