पालम ने सभी दलों को दिया है मौका, लेकिन 2025 में किसके सिर जीत का सेहरा
Palam Constituency: दिल्ली की पालम विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा लंबे समय तक बीजेपी का रहा है। लेकिन मौजूदा समय में आप की भावना गौर विधायक हैं।;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से एक है पालम विधानसभा। 1993 में यह सीट अस्तित्व में आई थी और बीजेपी के धर्मदेव सोलंकी ने जीत दर्ज की थी। 1998 में इस सीट पर कांग्रेस के महेंद्र यादव का कब्जा हुआ। इन्होंने धर्मदेव सोलंकी को मात दी। लेकिन 2003 से लेकर 2013 तक सोलंकी का इस सीट पर कब्जा रहा। यानी कि हैट्रिक लगाई। लेकिन यह सिलसिला 2015 में टूटा। 2015 में आप की भावना गौर ने उन्हें मात दी और 2020 में बीजेपी (BJP) के विजय पंडित को हराकर कब्जा बरकार रखा।
इस विधानसभा में पालम गांव के साथ साथ अनधिकृत कॉलोनियां है। इसके साथ ही कैलाशपुरी, इंद्र पार्क, पॉलम कॉलोनी, विजय एन्क्लेव, विनोद पुरी, महावीर एन्क्लेव -1, मधु विहार, राजापुरी, विश्वास पार्क एक्सटेंशन, भरत विहार, महावीर विहार, द्वारका सेक्टर 1 और सात, द्वारका पुरी, तमिल एन्क्लेव, जेजे कॉलोी सेक्टर सात के इलाके हैं। इस सीट पर कुल वोटर्स (Palam Voters) की संख्या करीब 1 लाख 20 हजार है जिसमें पुरुष और महिला मतदाता करीब करीब बराबर हैं।
इस विधानसभा में एमसीडी के कुल चार वार्ड है. यानी कि पार्षदों की संख्या चार है जिनमें से तीन पर बीजेपी का कब्जा है। यहां के लोगों की समस्या दिल्ली के दूसरे इलाकों की ही तरह है। सीवर ओवरफ्लो, पीने के पानी की दिक्कत, साफ सफाई। इलाके के लोग कहते हैं कि जन प्रतिनिधि आते हैं, एक और मौके की मांग करते हैं। लेकिन कुछ करते नहीं। मतदान की तारीख (Delhi Assembly Election Date) तक वो खुद को सेवक की तरह पेश करते हैं। लेकिन नतीजों के बाद क्या जीतने वाला या हारने वाला मुंह मोड़ लेते हैं। जब लोगों से पूछा जाता है कि आप, बीजेपी और कांग्रेस में कौन बेहतर है तो जवाब मिला जुला ही आता है।