2013 से पटेल नगर पर AAP का कब्जा, कांग्रेस- BJP का क्या रहा है हाल

Delhi Assembly Seat Profile: दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं। उनमें से एक सीट पटेल नगर है। इस सीट के इतिहास के बारे में आप को बताएंगे।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-03 05:44 GMT

Patel Nagar Constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन दिल्ली के मौसम में सियासी गर्मी महसूस की जा सकती है। तीनों बड़े राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के नेता दमखम के साथ अपनी बात दिल्ली की जनता के सामने रख रहे हैं और एक बार फिर मौका देने की मांग कर रहे हैं। 2025 के चुनाव में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा इसके लिए इंतजार करना होगा। इन सबके बीच हम बात करेंगे पटेल नगर विधानसभा की। इस सीट का लेखा जोखा पेश करेंगे।

आप और कांग्रेस ने लगाई है हैट्रिक
1993 से लेकर 2020 तक इस सीट पर जीत का स्वाद तीनों दलों को मिला है। कांग्रेस और आप ने हैट्रिक लगाई है तो बीजेपी को दूसरी दफा जीत का इंतजार है। इस सीट ने दिल्ली को दो मंत्री भी दिए हैं। शीला दीक्षित की सरकार में रमाकांत गोस्वामी (Ramakant Goswami) को मंत्री बनने का मौका मिला था। इसके अलावा अरविंद केजरीवाल की सरकार में राजकुमार आनंद को मंत्री बनने का मौका मिला। हालांकि राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) अब आप छोड़ बीजेपी का हिस्सा बन चुके हैं। आनंद के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली है।

1993 में इस सीट का हुआ था गठन

अगर इस सीट के अस्तित्व की बात करें तो 1993 में इसका गठन किया गया था। अगर बसावट की बात करें तो यह मिली जुली है लेकिन पॉश इलाके अधिक हैं। शादीपुर, खामपुर, न्यू रंजीत नगर, आनंद पर्वत, नेहरू नगर, बलजीत नगर में कई कॉलोनियां हैं। इसके साथ ही अगर एमसीडी पार्षदों की बात करें तो आप का कब्जा है। रणजीत नगर, ईस्ट पटेल नगर शैली ओबेरॉय मेयर), प्रेम नगर और फरीदपुर वार्ड पर आप के पार्षद काबिज हैं।


इस विधानसभा में अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो 2020 के चुनाव में आप को करीब 60 फीसद, बीजेपी को करीब 35 फीसद मत और कांग्रेस को करीब 2 फीसद मत मिले थे। वहीं 2015 के चुनाव में आप को करीब 59 फीसद, बीजेपी को करीब 29 फीसद और कांग्रेस को करीब 24 फीसद मत मिले थे। साल 2013 में आप को करीब 37 फीसद, बीजेपी को करीब 29 फीसद, कांग्रेस को करीब 9 फीसद मत मिले थे। 2020 के चुनाव में आप उम्मीदवार राज कुमार आनंद (Raj Kumar Anand) को 73463 मत, बीजेपी के प्रवेश रत्न (Pravesh Ratn)को 42528 मत और कांग्रेस की कृष्णा तीरथ (Krishna Tirath को महज 3382 मत मिले थे।

Tags:    

Similar News