पीएम मोदी के आरोपों पर केजरीवाल का पलटवार, प्रधानमंत्री जी 38 मिनट बोले और उसमें...

Delhi election: केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं और उनका अपमान कर रहे हैं.;

Update: 2025-01-05 11:32 GMT

Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ गई है और राजनीतिक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोहरे सजा दिए हैं. बीजेपी की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने संभाल ली है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से सेनापति अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) मैदान में हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने आज दिल्ली के जापानी पार्क में चुनावी रैली की और आप सरकार को लेकर कई आरोप लगाए. वहीं, इसके कुछ देर बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद सामने आए और आरोपों का जवाब प्रत्यारोप से दिया. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर रोज दिल्ली के लोगों को गालियां दे रहे हैं. दिल्ली की जनता का अपमान कर रहे हैं. बीजेपी की जितनी डबल इंजन सरकार है, उनसे कहीं ज्यादा काम आप सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री जी आज 38 मिनट बोले और 29 मिनट तक दिल्ली के लोगों को और दिल्ली के लोगों को चुनी हुई सरकार को गालियां देकर गए हैं. दिल्ली के लोग चुनाव में बीजेपी को इस अपमान का जवाब देंगे.

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज दिल्ली को साहिबाबाद से जोड़ने वाली RrTS का उद्घाटन हुआ. जनकपुरी से कृष्णा पार्क मेट्रो का उद्घाटन हुआ. रिठाला मेट्रो सोनीपत का शिलान्यास हुआ. आज के ये उद्घाटन दिखाते हैं कि आप केवल दिल्ली के लिए काम करती है. उन्होंने कहा कि मैं, मनीष जी, सत्येंद्र जैन, संजय सिंह जी को जेल भेजा गया. हमने अपने ऊपर हुए अत्याचार को मुद्दा नहीं बनाया. अगर हम इसे दिल पर लेते तो ये उद्घाटन नहीं होते. लेकिन हमने दिल्ली की जनता के लिए काम किया. दिल्ली के विकास को पार्टी से ऊपर रखा है. आज का उद्घाटन दिखाता है कि हमने दिल्ली के लिए काम कराने के लिए पैर पकड़े.

उन्होंने कहा (Arvind Kejriwal) कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज 38 मिनट बोले और 29 मिनट दिल्ली के लोगों और हमें गाली दी. वे दिल्ली की जनता और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली देते रहे. मैं सुन रहा था, बुरा लगा. आप हमें गाली दे लीजिए. लेकिन विकास के काम होने दीजिए. दिल्ली के विकास का काम केंद्र ने रोका. दिल्ली के किसानों को बीजेपी परेशान कर रही है.

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि साल 2020 का मैं बीजेपी का संकल्प पत्र लाया हूं. 2020 में मोदी जी (PM Modi) ने जो वादे किए थे, वो कब पूरे होंगे. बोला था कि धारा 81 और 33 खत्म करेंगे. लेकिन अभी तक नहीं हुआ. अगली बार जब भाषण देने आए तो इस विषय पर भी कुछ बोलें. दिल्ली के किसानों को दिल्ली देहात में जमीन दी गयी थी. लेकिन अभी तक मालिकाना हक नहीं दिया गया. DDA ने अभी तक अधिग्रहण की गई जमीन के बदले प्लाट नहीं दिए. साल 2041 मास्टर प्लान अभी तक नोटिफाई नहीं किया गया. लैंड पूलिंग पालिसी 2018 में घोषित हुई थी. लेकिन अभी तक इम्पलीमेंट नहीं की. इनकी वोट मांगने की हिम्मत कैसे हो जाती है. ये सिर्फ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गाली देते हो.

Tags:    

Similar News