फर्जी वोटर पर दिल्ली में पोस्टर वार, BJP का फर्जीवाड़ा कर AAP पर सत्ता बचाने का आरोप!
Delhi election: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों के राजनीतिक गुनाह बहुत ज्यादा है.;
Delhi assembly election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है. दिल्ली बीजेपी (BJP) ने नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर का नाम 'फर्जी वोटर से इश्क है' रखा गया है. इसके साथ ही पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथियों के नकली वोट बनाने के मामले उजागर किए.
दिल्ली भाजपा (BJP) अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनके साथियों के राजनीतिक गुनाह बहुत ज्यादा है. जो दिल्ली को कड़ी दर कड़ी बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh). अपनी पत्नी नीता सिंह का वोट कटवाने का झूठा आरोप भाजपा पर लगाने वाले संजय सिंह (Sanjay Singh) बताएं कि आखिर उनके वोट कहां कहां हैं. संजय सिंह साल 2018 में जब राज्यसभा में गए उस वक्त के एफिडेविड में वोट हरिनगर विधानसभा में रजिस्टर्ड है. लेकिन जब वह राज्यसभा के लिए शपथ पत्र दे रहे थे, उस वक्त सुल्तानपुर की नगर पालिका परिषद की वोटर लिस्ट में संजय सिंह (Sanjay Singh) और उनकी पत्नी का नाम था. इतना ही नहीं संजय सिंह का साल 2024 में नई दिल्ली विधानसभा में वोट है और विकासपुरी विधानसभा में भी अपना वोट बनवा रखा था. शर्मनाक है की वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा करने वाले संजय सिंह (Sanjay Singh) खुद चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमका रहे हैं.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जब हमने प्रेसवार्ता करके सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की पत्नी अनीता सिंह के फर्जी वोट का खुलासा किया तो उस वक्त संजय सिंह ने आनन फानन में 30 दिसम्बर को वोट शिफ्ट करने का आवेदन देकर आते हैं तो अगर वोट था. फिर अपनी गलती स्वीकार कर लेनी चाहिए. लेकिन उलटा मानहानि का दावा कर रहे हैं. दो वोट बनवाना एक आपराधिक गतिविधि है और इसके लिए चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को संजय सिंह (Sanjay Singh) पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. संजय सिंह (Sanjay Singh) अपनी मानहानि की बात कर रहे हैं, पर जो व्यक्ति खुद जमानत पर छूटा है, सांसद रहते डबल वोट बनवाता है, उसका क्या मान क्या अपमान?
दिल्ली भाजपा (BJP) अध्यक्ष ने कहा कि अपनी पत्नी अनीता सिंह को लेकर संजय सिंह (Sanjay Singh) दावा करते हैं कि 4 जनवरी 2024 में उनका नाम सुल्तानपुर की लिस्ट से कट गया है. लेकिन 8 जनवरी 2024 को सांसद नामांकन के साथ जो शपथ पत्र देते हैं, उसमें उनका वोट सुल्तानपुर की वोटर लिस्ट में रजिस्टर्ड है. संजय सिंह (Sanjay Singh) बताए कि आखिर उन्होंने लोगों को गुमराह करने का काम क्यों किया? संजय सिंह (Sanjay Singh) और उनकी पत्नी अनीता सिंह के वोट फर्जी है और देश में फर्जी वोट डालने पर सेक्शन 18 के अंतर्गत एक साल की सजा है.
वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के महापौर महेश कुमार ने अपनी पत्नी के दो नाम से दो वोट एक ही घर में बनवा रखे हैं. एक जगह उनकी पत्नी का नाम ममता और दूसरी जगह निधि है और दोनों जगह एक ही महिला की फोटो है. आम आदमी पार्टी के फर्जीवाड़ा की सीरीज शुरू हो चुकी है और दिल्लीवाले भी समझ चुके हैं कि लोकतंत्र की हत्या दिल्ली में कौन कर रहा है? पंजाब और दिल्ली की जनता भी इनकी साजिश को समझ चुकी हैं. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले 10 साल में खुद को फर्जी वोटों का, चाहे वह बांग्लादेशी मुसलमान हो या रोहिंग्या हो या डबल वोटर, उनके मसीहा साबित हो चुके हैं.
दिल्लीवालों को करोड़ों की सौगात
दिल्ली भाजपा (BJP) अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली वालों के लिए बेहतर सौगात लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं और डीयू लॉ फैकल्टी के ईस्ट कैंपस का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वेस्ट दिल्ली में कैंपस ऑफ यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, द्वारका में एक शिलान्यास करेंगे. इसके आलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक कैंपस का रोशनपुरा नजफगढ़ का भी शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही अशोक विहार में, जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते थे, उनके के लिए 1675 फ्लैट्स का आवंटन करेंगे. नौरजी नगर में वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा और उसके अलावा सीबीएससी का ऑफिस काम्प्लेक्स सेक्टर 23 द्वारका में बना हुआ है, उसका भी शिलान्यास किया जाएगा.
दिल्ली भाजपा (BJP) अध्यक्ष ने कहा कि मेट्रो के चौथे चरण में रिठाला, नरेला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास भी पीएम करेंगे. इसके अलावा जनकपुरी से कृष्ण पार्क के बीच मैजेंटा लाइन का एक एक्सटेंशन दिल्लीवालों को प्रधानमंत्री देने वाले हैं. रोहिणी में सेंट्रल आयुर्वेदिक रिसर्च इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग का फाउंडेशन रखेंगे और दिल्ली में जाम कम हो उसके लिए RATS का एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट, जो दिल्ली से उत्तर प्रदेश के बीच है, उसमें न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद का उस नवभारत ट्रेन का उद्घाटन करने वाले हैं.