जीत की कामना से इश्वर को याद कर नेताओं ने किया नामांकन

कोई मंदिर गया तो किसी ने सर्वार्थसिद्धि के लिए कराया हवन कराया। नेताओं ने ढोल नगाड़ो और बैंडबाजे के साथ नामांकन यात्रा निकाली।;

Update: 2025-01-15 15:39 GMT

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। खरमास खत्म होते ही नामांकन को लेकर सभी उम्मीदवार सक्रीय हो गए हैं। मकर संक्रांति के अगले दिन यानी 15 जनवरी को आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस की तरफ से चुनाव मैदान में उतरे कई उम्मीदवारों ने पर्चे भरे हैं। इन लोगों में आप के राष्ट्रिय संयोजक अरविन्द केजरीवाल से लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया। ख़ास बात ये रही कि किसी ने मंदिर में जाकर भगवन का आशीर्वाद लिया तो किसी ने नामांकन से पहले हवं पूजन करने सर्वार्थ सिद्धि की कामना की।



ये रहे प्रमुख नाम

अरविंद केजरीवाल (AAP) नई दिल्ली सीट, मनीष सिसोदिया (AAP) जंगपुरा, प्रवेश वर्मा ( BJP ) नई दिल्ली विधानसभा सीट, रमेश बिधूड़ी ( BJP ) कालकाजी, देवेंद्र यादव ( कांग्रेस ) बादली, सौरभ भारद्वाज (AAP ) ग्रेटर कैलाश, गोपाल राय ( AAP ) बाबरपुर, विजेंद्र गुप्ता (BJP) रोहिणी, कैलाश गहलोत ( BJP ) बिजवासन सीट।

ढोल नगाड़ों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे

नामांकन करने के लिए गए अधिकतर उम्मीदवारों के साथ वाहनों का रेला भी रहा और लाउडस्पीकर पर पार्टी का गाना भी चलता रहा। इसके अलावा अधिकतर उम्मदीवार अपने इस रेले में ढोल नगाड़े भी साथ लेकर चले। रोहिणी से BJP के उम्मीदवार व दिल्ली विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के रेले में बैंडबाजा भी रहा।



मंदिर गए हवन किया

उम्मीदवारों की बात करें तो इस चुनावी रण की भूमि में उतरने से पहले हर उम्मीदवार को उसके इश्वर की याद आई। कोई हनुमान मंदिर गया तो कोई देवी के मंदिर तो किसी ने हवन करवाया। सबसे अहम बात ये भी रही कि हर कोई शुभ घड़ी और शुभ मुहूर्त में घर से निकले।



BJP से 32 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के मुख्मंत्री हुए शामिल

बीजेपी की बात करें तो आज 32 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये। खासबात ये रही कि इस नामांकन में BJP की तरफ के केंद्रीय मंत्री, केन्द्रीय लीडरशिप में शामिल नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। जो नेता नामांकन में प्रत्याशियों के साथ शामिल हुए उनमें बैजयंत जय पांडा, अलका गुर्जर, वीरेन्द्र सचदेवा, दिल्ली से भाजपा के सभी सातों सांसद, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी आदि शामिल रहे, जो अलग अलग प्रत्याशियों के साथ रैली में शामिल हुए।



Tags:    

Similar News