दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: अनुभव और युवा का संगम है कांग्रेस की पहली सूची में

कांग्रेस की पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गयी है। इनमें कई अनुभवी तो कई युवा चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा गया है. संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से मैदान में उतारा गया है।;

Update: 2024-12-12 18:07 GMT

Congress First List Of Candidates For Delhi Elections : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। पार्टी ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का गढ़ मानी जाती है। लेकिन ये बात भी गौर करने वाली है कि केजरीवाल से पहले ये सीट संदीप दीक्षित की माँ शीला दीक्षित की परम्परागत सीट थी और वहां से चुनाव लड़ते हुए शीला दीक्षित ने जीत हासिल करने के बाद 3 बार दिल्ली का मुख्यमंत्री का पद संभाला था। हालांकि, आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब तक नई दिल्ली सीट के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, ना ही अभी तक ये स्पष्ट है कि केजरीवाल चुनाव लड़ेंगे या जनता से जिस सर्टिफिकेट की बात कही थी, उसके बाद ही वो चुनावी प्रक्रिया में उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लेंगे।


पटपड़गंज सीट पर बड़ा बदलाव
कांग्रेस ने पटपड़गंज सीट से अनिल चौधरी को टिकट दिया है। अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधायक रह चुके हैं। इस सीट पर पहले मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ते थे, लेकिन अब वो जंगपुरा सीट से उम्मीदवार बनाये गए हैं। AAP ने पटपड़गंज से अवध ओझा को उम्मीदवार बनाया है, जो हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।




 



अन्य प्रमुख उम्मीदवार
कांग्रेस ने विभिन्न सीटों पर प्रमुख नेताओं को उतारा है:

नरेला  -अरुणा कुमारी
बुराड़ी - मंगेश त्यागी
आदर्श नगर - शिवांक सिंघल
बादली - देवेंदर यादव
सुल्तानपुर माजरा (SC) - जयकिशन
नांगलोई जाट - रोहित चौधरी
शालीमारबाग - प्रवीण जैन
वजीरपुर - रागिनी नायक
सदर बाजार - अनिल भारद्वाज
चांदनी चौक - मुदित अग्रवाल
बल्लीमारान - हारून युसूफ
तिलक नगर - पी एस बावा
द्वारका - आदर्श शास्त्री
नई दिल्ली - संदीप दीक्षित
कस्तुरबा नगर - अभिषेक दत्त
छतरपुर - राजिंदर तंवर
अंबेडकरनगर (SC) - जय प्रकाश
ग्रैटर कैलाश - गर्वित सिंघवी
पटपड़गंज  - अनिल कुमार चौधरी
सीलमपुर - अब्दुल रहमान
मुस्तफाबाद - अली मेहंदी

अनुभवी और युवा चेहरों का संगम है कांग्रेस की सूची
कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों का चयन करते हुए अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरों को भी मौका दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि AAP और बीजेपी के सामने कांग्रेस किस तरह अपने वोटबैंक को मजबूत करती है। चुनावी समीकरणों के बदलने से मुकाबला रोमांचक हो सकता है, हालाँकि अभी ये देखना होगा की बीजेपी की सूची कब जारी होती और कौन उम्मीदवार होते हैं।


दिल्ली में कब होने हैं चुनाव?
दिल्ली में विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। इसलिए चुनाव 23 फरवरी से पहले काराए जाने हैं ताकि 23 फरवरी तक सरकार का गठन हो सके।

आप कर चुकी है 31 उम्मीदवारों के नाम का एलान
आम आदमी पार्टी की बात करें तो अब तक 31 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया जा चुका है। आप की तरफ से 2 सूची जारी की जा चुकी है। इन 31 उम्मीदवारों में कुछ उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अन्य दलों से पार्टी में शामिल हुए हैं। इसके अलावा 17 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए है, जबकि 3 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी सीट बदली गई है।


Tags:    

Similar News