दिल्ली चुनाव : अमित शाह ने कहा आप बनी 'अवैध आमदनी पार्टी'
नरेला में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने अरविन्द केजरीवाल की आलोचना की और कूड़ा, जलभराव की समस्या, मैली यमुना को लेकर सवाल खड़े किये।;
By : Abhishek Rawat
Update: 2025-01-26 16:01 GMT
Delhi Assembly Elections 2025: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली के नरेला में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कड़ी आलोचना की। शाह ने दिल्लीवालों से भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की और दिल्ली को एक नई दिशा देने का वादा किया।
अपने भाषण की शुरुआत में अमित शाह ने भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की और कहा, "आज 75 साल पूरा करके हमारा संविधान 76वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। यही लोकतंत्र का कमाल है कि देश में गरीब चायवाले के बेटे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और एक साधारण दलित के बेटे रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बने।" इसके बाद उन्होंने दिल्ली की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल के शासन में दिल्ली की हालत बदतर हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनकी पार्टी ने दिल्लीवालों को "झुनझुना" पकड़ा दिया है, खासकर मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर, जहां कोई स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
दिल्ली को बना दिया कूड़े का ढेर नहीं की यमुना की सफाई
अमित शाह ने केजरीवाल सरकार के पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में जलभराव, गंदे पानी, कूड़े के ढेर और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "केजरीवाल जी ने लोगों से छठ पूजा के नाम पर वादा किया था, लेकिन आज 10 साल बाद यमुना की सफाई का काम अधूरा पड़ा है।" साथ ही उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि "केजरीवाल ने कोरोना के समय पूर्वांचलियों को दिल्ली से भगाने का काम किया, जबकि भाजपा सरकार बनाते ही हम इन सभी को इलाज की मुफ्त सुविधाएं देंगे।"
आम आदमी पार्टी बनी 'अवैध आमदनी पार्टी'
अमित शाह ने आरोप लगाया कि "आप" पार्टी अब "अवैध आमदनी पार्टी" बन गई है और दिल्ली के पैसों से पंजाब, गोवा और गुजरात में चुनाव लड़ा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली की शराब नीति को लेकर भी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि अदालत ने केजरीवाल सरकार को कई बार फटकार लगाई है।
अंत में, अमित शाह ने दिल्ली की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो अगले दो साल में दिल्ली को बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं से मुक्त कर दिया जाएगा और महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, और गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की जाएगी।