Delhi election result 2025: अबकी बार किसकी सरकार? AAP लगाएगी चौका या फिर खिलेगा कमल
AAP चौथे लगातार कार्यकाल की तलाश में है. BJP 27 सालों बाद सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. वहीं, कांग्रेस खोई जमीन हासिल करने की कवायद में जुटी है.;
Delhi result 2025: दिल्ली विधानसभा गठित करने के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में दिल्ली की सियासत में इस बार अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. 5 फरवरी को एक चरण में हुए चुनाव में 70 विधानसभा सीटों के लिए इस बार कुल 699 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिनके भाग्य का फैसला कुछ घंटों बाद हो जाएगा.
इस चुनावी मुकाबले में तीन प्रमुख दलों के बीच कड़ा संघर्ष देखा गया. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) चौथे लगातार कार्यकाल की तलाश में है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 27 सालों बाद सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है. वहीं, कांग्रेस दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन हासिल करने की कवायद में जुटी हुई है.
मतगणना की प्रमुख जानकारी
- मतगणना: 8 फरवरी, सुबह 7 बजे से
- शुरुआती रूझान: सुबह 8 बजे से
- अंतिम परिणाम: शाम 6 बजे तक
प्रमुख उम्मीदवार और निर्वाचन क्षेत्र
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र
- अरविंद केजरीवाल (AAP)
- परवेश वर्मा (BJP)
- संदीप दीक्षित (Congress)
कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र
- अतिशी (AAP)
- अलका लांबा (Congress)
- रमेश बिधूड़ी (BJP)
जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र
- मनीष सिसोदिया (AAP)
- तरविंदर सिंह मारवाह (BJP)
AAP को मिलेगा चौथा मौका?
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में AAP साल 2015 से सत्ता में है. पार्टी ने 2015 में 67 और 2020 में 62 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज की थी. इस बार भी अगर AAP जीतती है तो इससे केजरीवाल का दिल्ली में प्रभाव और राष्ट्रीय राजनीति में उनकी स्थिति मजबूत होगी.
बीजेपी की वापसी?
बीजेपी ने दिल्ली में लगभग तीन दशक बाद वापसी करने के लिए जोरदार प्रचार किया है और इस बार उनका मुख्य ध्यान प्रदूषण, जल संकट और आधारभूत संरचना पर रहा.
कांग्रेस की स्थिति
कांग्रेस 15 साल तक दिल्ली में सत्ता में थी. लेकिन पिछले दो चुनावों में एक भी सीट नहीं जीत सकी है. हालांकि, पार्टी इस बार वापसी की उम्मीद कर रही है.