पहले किस्तों में अब एक साथ ऐलान, AAP के मैनिफेस्टो में नया क्या है?

दिल्ली चुनाव में अब महज 10 दिन बचे हैं। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घोषणा पत्र जारी किया। उन्होंने कहा कि 6 रेवड़ियां जारी रहेंगी हम आप को 15 गारंटी और देते हैं।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-27 07:20 GMT

AAP Manifesto:  फरवरी 2020 में दूसरी बार हमारी सरकार दिल्ली में बनी थी। हमने आपसे तीन बड़े वादे किए थे। हर घर को साफ पीने का पानी देंगे, यमुना की सफाई होगी, यूरोपियन स्टाइल में दिल्ली की सड़कें बनेंगी। लेकिन हम यह काम नहीं कर सके। हम आपसे वादा करते हैं कि इस दफा मौका मिला तो इन तीनों वादों को जमीन पर उतारेंगे। आप के संयोजक अपनी पार्टी के घोषणापत्र को जारी करने से पहले इन तीनों मुद्दों को जमीन पर नहीं उतार पाने के लिए माफी मांगी और दिल्ली की जनता से पांच और साल देने की अपील की। लेकिन खास बात ये कि इन तीनों मुद्दों को अमली जामा ना पहना पाने का ठीकरा कोरोना और तिहाड़ जेल पर फोड़ा। 

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आप सब जानते हैं कि सरकार में आते ही कोरोना ने ढाई साल बर्बाद कर दिए। उसके बाद उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को और उन्हें जेल में डाल दिया गया। यानी कि दिल्ली सरकार को काम करने का मौका ही नहीं मिला। हम लोग जब जेल में थे तो वो लोग सिर्फ और सिर्फ षड़यंत्र रचकर हमारी पार्टी और सरकार को बदनाम करने का काम किया। 


एक बार फिर वही पुराना राग

  • साफ पानी, यमुना की सफाई और यूरोपियन स्टाइल में रोड की गारंटी।
  • डॉ अबेंडकर स्कॉलरशिप योजना का ऐलान.. दलित छात्रों के लिए मुफ्त
  • सभी छात्रों को फ्री बस का सफर, दिल्ली मेट्रो में 50 फीसद की छूट की गारंटी
  • आध्यात्म के क्षेत्र की, पुजारी ग्रंथियों के लिए 18 हजार देने की गारंटी
  • दिल्ली में किराएदारों के लिए ऐलान- फ्री बिजली और फ्री पानी का लाभ मिले
  • सीवर की गारंटी- इन लोगों ने सीमेंट के कट्टे, बोल्डर सीवर में डाल दिए ताकि केजरीवाल चुनाव हार जाएं, जहां जहां सीवर ओवरफ्लो या ब्लॉक हैं 15 दिन के अंदर ठीक कराएंगे। सीवर की पुरानी लाइन को युद्ध स्तर पर साल डेढ़ के अंदर पुराने सीवर लाइन को चेंज कराएंगे।
  • राशन कार्ड की गारंटी- गरीबों को इसका फायदा नहीं मिल रहा है। इसके लिए राशन कार्ड बनाए जाएंगे ताकि फ्री राशन का फायदा मिल सके।
  • ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों को गारंटी- इनके बच्चों को फ्री कोचिंग, 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस

बीजेपी पर सीधा हमला

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले की जो 6 रेवड़ियां चल रही हैं वो जारी रहेंगी। इसके अलावा 15 गारंटी पर हम काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद हर उस सुविधा को बंद करने वाली है जो हम दिल्ली की जनता को दे रहे हैं, लिहाजा हम सबको सतर्क रहना है। हमें सोच समझ कर फैसला लेना है कि अगली सरकार किसकी। हम आम लोग हैं लेकिन फैसले खास करते हैं। 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी भी पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता पर काबिज हैं, उनकी भी जिम्मेदारी दिल्ली के विकास की थी। लेकिन आखिर उन्होंने क्या किया। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके संकल्प पत्र को देखें तो उसमें नया क्या है। हकीकत तो यह है कि हमारी गारंटी से वो बौखला गए। उन्हें लगा कि अब को आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने से कोई रोक नहीं सकता। लिहाजा उन्होंने हमारे वादों को और विस्तार दिया।

Tags:    

Similar News