जिन्हें मिला इनका साथ उसकी हुई दिल्ली, झुग्गी झोपड़ी वाले क्यों हैं अहम

Delhi Assembly Election 2025: चुनावी नतीजों में झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की भूमिका अहम रही है। जिस दल को इनका आशीर्वाद मिला वो सत्ता पर काबिज हो गए।;

By :  Lalit Rai
Update: 2025-01-10 03:48 GMT

Delhi Election:  2025 में दिल्ली की गद्दी पर काबिज कौन होगा उसके लिए चुनावी परीक्षा 5 फरवरी को होने जा रही है। एक चरण में सभी 70 सीटों के लिए मतदान होगा। बात सीधी और साफ है कि जिस दल के खाते में 36 सीटें आएंगी उसकी सरकार बनेगी। अब इस 36 सीट को हासिल करने के लिए वोटर्स को लुभाने और रिझाने का काम तीनों दल, आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी (BJP) और कांग्रेस कर रहे हैं। अगर देखा जाए तो बड़े बड़े ऐलान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की तरफ से हुए हैं। आप को यकीन है कि ऑटो ड्राइवर, महिलाएं, मुफ्त की स्कीम, संजीवनी(Sanjeevani Scheme), पुजारी ग्रंथी योजना, सनातन समिति, जाट आरक्षण राग उसे तीसरी बार सरकार बनाने का मौका देगी। वहीं कांग्रेस ने दो गारंटी प्यारी दीदी योजना (Congress Pyari Didi Yojana), 25 लाख तक मुफ्त इलाज का वादा किया है। इन सबके बीच हम बात करेंगे दिल्ली में रहने वाले झुग्गी झोपड़ी (Delhi JJ Cluster वालों की। दिल्ली में किसी भी दल को सत्ता दिलाने में इनकी खास भूमिका रही है। 

दिल्ली में कुल 675 झुग्गी क्लस्टर हैं जिनमें 16 लाख की आबादी रहती है। अगर झुग्गियों की बात करें तो यह संख्या करीब तीन लाख है, इनमें 11.5 लाख आबादी रहती है। झुग्गियों का हाल भले ही ना सुधरा हो। लेकिन इन लोगों ने सियासी दलों को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचने का राह आसान कर दिया। अगर पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो इनका एकतरफा वोट जिस दल की तरफ जाता है उसकी जीत होती है। 1998, 2003 और 2008 में कांग्रेस की जीत में इनकी खास भूमिका रही। इसी तरह आम आदमी पार्टी को 2015 और 2020 में जेजे क्लस्टर में रहने वाले लोगों ने छप्पर फाड़कर वोट दिया और उसकी वजह से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)  67 और 62 सीट पाने में कामयाब रहे। 

1998 में कांग्रेस की जीत में इन झुग्गियों (Delhi JJ Cluster News)की भूमिका खास थी। कहा भी जाता है कि कांग्रेस को इनकी ताकत समझ में आ गई थी और जनाधार को बनाए रखने के लिए शीला दीक्षित (Sheila Dixit) ने काम भी किया था। लेकिन 2013 में सत्ता विरोधी लहर इतनी ताकतवर रही कि कांग्रेस को इन इलाकों में भी नुकसान हो गया और रही सही कसर आम आदमी पार्टी ने पूरी की। आम आदमी पार्टी ने जिस मुफ्त की संस्कृति को बढ़ावा दिया उसके केंद्र में झुग्गी झोपड़ियां थी। फ्री पानी, फ्री बिजली और डीटीसी में मुफ्त यात्रा का फायदा मिला और बदले में आप (Aam Aadmi Party) की राजनीतिक राह आसान हो गई। अब कांग्रेस एक बार फिर झुग्गी झोपड़ियों की तरफ ध्यान दे रही है। कांग्रेस के नेता यहां के लोगों को समझा रहे हैं कि आप खुद महसूस करिए कि जमीनी स्तर पर क्या बदला। कांग्रेस अपनी दिल्ली न्याय यात्रा (Congress Delhi Nyay Yatra) के जरिए इन इवाकों को छूने की कोशिश की थी।

आप और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने इन इलाकों को मथने का काम शुरु किया है। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) खुद अभियान को धार देंगे। बीजेपी के नेता पिछले दो महीने से आक्रामक तरीके से अभियान चला रहे हैं, रात्रि प्रवास भी कर रहे हैं। झुग्गी झोपड़ी वालों से संवाद स्थापित कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि हम मुफ्त की संस्कृति से कहीं अधिक ठोस काम में भरोसा करते हैं। आवास उपलब्ध कराना उनमें से एक है। पीएम मोदी (Narendra Modi Japani Park Rally) ने हाल ही में जापानी पार्क में कहा कि जनहित वाली योजनाओं को जारी रखा जाएगा। इसके साथ यह भी कहा था कि हकीकत में दिल्ली की मौजूदा सरकार केंद्र सरकार से दुश्मनी का सिला आप लोगों को दे रही है। अगर डबल इंजन की सरकार रही होती तो आप लोगों के जीवन स्तर में और सुधार हुआ होता।

Tags:    

Similar News