दिल्ली चुनाव में तीन पूर्व सीएम के बेटे दे रहे टक्कर, किसका दिखेगा दम?
Delhi Assembly Election 2025 में तीन पूर्व सीएम के बेटे चुनावी मैदान में हैं दो उम्मीदवारों का नाता बीजेपी और एक का नाता कांग्रेस से है।;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीट के लिए 4 फरवरी को मतदान होगा। चुनावी प्रक्रिया के पहले चरण यानी नामांकक का काम शुरु हो चुका है। तीनों राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। किसी भी दल को दूसरे दल के चेहरों से परहेज भी नहीं दिखाई दिया। इन सबके बीच इस चुनाव में सीएम, पूर्व सीएम , पूर्व डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम के बेटों, पूर्व पीएम के पोते की किस्मत दांव पर लगी है। इस चुनाव में प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma), पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit), पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं, हरीश खुराना, पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं. आदर्श शास्त्री, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं।
प्रवेश वर्मा, पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और नई दिल्ली सीट (New Delhi Assembly Seat) से ताल ठोंक रहे हैं, वहीं इसी सीट से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे भी चुनावी मैदान में है। बता दें कि इस सीट से आप की तरफ से कोई और नहीं बल्कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल टक्कर दे रहे हैं जो खुद पूर्व सीएम रह चुके हैं। इसके अलावा मोतीनगर विधानसभा सीट से हरीश खुराना (Harish Khurana Moti Nagar Seat) चुनावी मैदान में हैं और ये पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं।
विरासत बचाने की जंग
विरासत बचाने की जंग में कृष्णानगर सीट (Krishna Nagar Assembly Seat) से अब एस के बग्गा की जगह उनके बेटे विकास बग्गा चुनावी मैदान में हैं, वहीं चांदनी चौक सीट से प्रह्लाद साहनी के बेटे पुरुनदीप साहनी हैं। इसी तरह मटिया महल सीट से शोएब इकबाल के बेटे मोहम्मद इकबाल, सीलमपुर से पूर्व एमएलए मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से टिकट मिला है। इसके साथ ही द्वारका सीट से आदर्श शास्त्री (Adarsh Shastry Dwarka Assembly Seat) राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। आदर्श शास्त्री, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं और इनके खिलाफ पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा (Vinay Mishra) ताल ठोंक रहे हैं।