केजरीवाल के 'पूर्वांचल' टिप्पणी से भड़की चिंगारी, आप VS बीजेपी हुई जंग
Delhi election: मतदाता सूची में कथित बदलाव को लेकर भाजपा और आप के बीच फिर से टकराव पैदा हो गया है.;
Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही राजनीतिक दल भी प्रचार के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. हालांकि, इसके साथ ही पार्टियां विभिन्न मुद्दों पर एक-दूसरे को घेरने का मौका भी नहीं छोड़ रही हैं. इन दिनों सबसे अधिक टकराव आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच देखने को मिल रहा है. वोटिंग लिस्ट में बदलाव को लेकर आप बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) को घेरने में लगी हुई है. वहीं, वर्मा ने भी कहा है कि वह हर जांच के लिए तैयार हैं. उनका मकसद केवल केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हराना है.
चुनाव से एक महीने पहले मतदाता सूची में कथित बदलाव को लेकर भाजपा (BJP) और प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के खिलाफ आप (AAP) के आरोपों ने राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता के लिए होड़ कर रही दोनों पार्टियों के बीच फिर से टकराव पैदा कर दिया है. मुख्यमंत्री आतिशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे वर्मा (Pravesh Verma) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद चुनाव आयोग ने गुरुवार को जांच का आदेश दिया. वहीं, अब शुक्रवार को पलटवार करते हुए वर्मा ने कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं और उनका इकलौता मकसद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को हराना है.
प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) ने कहा कि आप (AAP) ने 11 साल में कुछ नहीं किया. उन्होंने लोगों की परेशानियों को नहीं सुना. आप (AAP) ने पिछले 11 सालों में नौकरियां नहीं दी. वे हारने से डरते हैं. आप (AAP) के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उन्होंने केवल उन कंपनियों से कहा था. जिन्हें वे जानते थे कि वे उनके निर्वाचन क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों से मिलें. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने नौकरी देने के लिए वोट नहीं मांगे हैं. उन्होंने पूछा कि अगर कुछ लोगों को नौकरी मिल जाती है तो केजरीवाल को क्या परेशानी है?
पूर्वांचली टिप्पणी पर टकराव
केजरीवाल की टिप्पणी कि भाजपा (BJP) बिहार और उत्तर प्रदेश से लोगों को लाकर "फर्जी वोट" बना रही है, ने दिल्ली में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. भाजपा (BJP) ने केजरीवाल पर पूर्वांचली लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि केवल आप (AAP) ने ही पूर्वांचली मतदाताओं को सम्मान की जिंदगी दी है. केजरीवाल ने कहा कि मैं चुनाव आयोग में यह बताने गया था कि रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की आड़ में वे पूर्वांचली मतदाताओं के नाम काट रहे हैं. लेकिन, बदले में वे मेरे खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं. अगर कोई पार्टी है जिसने दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों का सम्मान किया है और उन्हें सम्मान की जिंदगी दी है तो वह आप (AAP) है.