केजरीवाल के बयान पर सियासी पारा गर्म, BJP ने पूर्वांचलियों के अपमान का लगाया आरोप

Delhi election: आप सुप्रीमों के बयान के बाद बीजेपीसांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोला.;

Update: 2025-01-09 16:59 GMT

Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. दिल्ली में चुनाव 5 दिसंबर को एक ही चरण में होंगे. वहीं, मतों की गिनती 8 फरवरी को होनी है. ऐसे हर आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और बीजेपी दिल्ली की सत्ता में वापसी की कोशिश में लगी हुई है. इस कड़ी में सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाह रही हैं. यही वजह है कि लगातार एक-दूसरे पर विभिन्न मुद्दों को लेकर लगातार हमला कर रही हैं. इस वजह से दिल्ली का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के यूपी और बिहार को लेकर दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को दिल्ली का पारा गरम रहा.

आप (AAP) सुप्रीमों के बयान के बाद बीजेपी (BJP) सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और आप का यूपी, बिहार, झारखंड के लोगों का अपमान करने का इतिहास रहा है. पूर्वांचल की जनता 5 फरवरी को बदला लेगी.

वहीं, दिल्ली भाजपा (BJP) प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने भी पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते रहे हैं. वह यूपी और बिहार के लोगों के प्रति नफरत से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पूर्वांचल के लोगों को 'फर्जी वोटर' कहा. राष्ट्रीय राजधानी के विकास में यूपी और बिहार के लोगों की बड़ी भूमिका है. दिल्ली के लोग यूपी और बिहार के लोगों के अपमान का बदला आपके खिलाफ वोट देकर लेंगे.

केजरीवाल का बयान

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आप संयोजक ने कहा कि हमारा मुख्य मुद्दा यह था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 5,500 वोट हटाए जाने की तैयारी है. कुल वोट 1 लाख हैं और 22 दिनों में 5.5 प्रतिशत वोट हटाए जाने की सूची बनाई गई है. जाहिर है, कुछ गड़बड़ है. जिनके नाम पर वोट हटाने के लिए आवेदन किए गए थे, उन सभी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कभी ऐसा कोई आवेदन नहीं किया. इसका मतलब है कि बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है. हमने उन्हें यह भी बताया कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच नई दिल्ली में 13,000 नए वोटों के लिए आवेदन दाखिल किए गए हैं. जाहिर है, वे फर्जी वोट बनाने के लिए यूपी और बिहार से लोगों को ला रहे हैं.

Tags:    

Similar News