AAP के ऑपरेशन लोटस आरोप में कितना दम, एलजी ने दिए जांच के आदेश
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाया है। बीजेपी ने इस मामले की शिकायत एलजी से की है और एलजी ने जांच के आदेश दिए हैं।;
AAP Operation Lotus Allegation: ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में इस दफा बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। आंकड़े अलग अलग हैं लेकिन इशारा यही कि 27 साल बाद जीत का स्वाद बीजेपी चखेगी। यह बात अलग है कि आम आदमी पार्टी के नेता ऑपरेशन लोटस का राग अलापने लगे हैं। पहले राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay ने सात विधायकों को 15-15 करोड़ के ऑफर का आरोप लगाया। उसके बाद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सुर में सुर मिलाते नजर आए। इस तरह के आरोपों पर बीजेपी ने कड़ा प्रतिवाद करते हुए एलजी से जांच कराने का आग्रह किया था। अब एलजी वी के सक्सेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि आप के नेताओं का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। इन लोगों ने जिस तरह से घटिया आरोप लगाए हैं उसका जवाब देना होगा। आतिशी इसी तरह के एक केस में जमानत पर बाहर हैं। अरविंद केजरीवाल 6 बार माफी मांग चुके हैं। अब संजय सिंह और दूसरे लोगों की बारी है। अगर संजय सिंह अपने गैरजिम्मेदार बयान पर माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दायर किया जाएगा।
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "सात विधायकों (आप) को भाजपा के कुछ तत्वों से फोन कॉल आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है... हमने विधायकों से कहा है कि वे इस तरह की ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और इसकी शिकायत करें। अगर कोई उनसे मिलता है, तो उसे छिपे हुए कैमरे से इसका वीडियो बनाना चाहिए... भाजपा ने मतगणना से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह भाजपा ने दिल्ली में भी पार्टियों को तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है>
विधानसभा चुनाव लड़ने वाले (आप के) सात विधायकों से संपर्क किया गया और उन्हें 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई। वे (भाजपा) पार्टियों को तोड़कर चुनाव जीतना चाहते हैं। हमने विधायकों से कहा है कि वे ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करें और अगर कोई उनसे मिले तो वे छिपे हुए कैमरे से उसका वीडियो बना लें...भाजपा बड़े अंतर से चुनाव हार रही है।