तिमारपुर में दिलचस्प हुआ मुकाबला, आप का चक्रव्यूह भेद पाएगी बीजेपी?

Delhi Assembly election: द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज तिमारपुर विधानसभा सीट को जानने की कोशिश करते हैं.;

Update: 2025-01-09 16:25 GMT

Timarpur assembly constituency: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमिशन ने तारीखों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है. पार्टियां जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक वायदे कर रही हैं, साथ ही विरोधी दलों और उम्मीदवारों पर हमला करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं, जिन पार्टियों ने चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उन लोगों ने अपने इलाकों में जाकर प्रचार अभियान तेज कर दिया है. ऐसे में द फेडरल आपको राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से रूबरू करा रहा है. इसी कड़ी में आज तिमारपुर विधानसभा सीट (Timarpur) को जानने की कोशिश करते हैं.

तिमारपुर (Timarpur) विधानसभा का गठन साल 1993 में हुआ था. दिल्ली विधानसभा के लिए हुए इस पहले चुनाव में इस सीट से बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके बाद बीजेपी (BJP) कभी भी यह कारनामा दोहरा नहीं सकी. इसके बाद साल 1998 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने इस सीट से जीत हासिल की और लगातार 15 साल अपने कब्जे में रखी. हालांकि, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस सीट को कांग्रेस (Congress) के कब्जे से छीनकर अपने खाते में डाला. तब से यह सीट आप के पास ही है.

दिलचस्प मुकाबला

साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप (AAP) के दिलीप पांडे यहां से विधायक चुनकर असेंबली पहुंचे थे. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा (BJP) प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि, इस बार इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. क्योंकि पिछले चुनाव में आप (AAP) ने जिस बीजेपी (BJP) प्रत्याशी को हराया था. वह इस बार आप के साथ हैं और आप (AAP) ने बिट्टू को इसी सीट से मैदान में उतारा है.

कब कौन जीता?

साल 1993 भाजपा (BJP) के राजेंद्र गुप्ता ने इस सीट से जीत हासिल की थी. इसके बाद 1998 में कांग्रेस (Congress) के जगदीश आनंद और फिर 2003 से लेकर 2008 तक कांग्रेस (Congress) के सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू यहां से विधायक रहे. साल 2013 में भाजपा (BJP) के रामकृष्ण सिंघल यहां से जीते तो साल 2015 आप (AAP) के पंकज पुष्कर ने यहां से शानदार जीत हासिल की थी. इसके बाद साल 2020 के विधानसभा चुनाव में आप (AAP) के दिलीप पांडे ने जीत दर्ज की.

स्थानीय मुद्दे

तिमारपुर (Timarpur) के गोपालपुर के पूरे इलाके में पानी और सीवर की समस्या है. लोग पानी खरीद कर पीने को मजबूर हैं. ट्रैफिक जाम से पूरे इलाके का बुरा हाल है. मुखर्जी नगर से रिंग रोड करीब डेढ़ किलोमीटर के सफर में ही आधे घंटे लग जाते हैं. पार्किंग की दिक्कत काफी है. सड़क दोनों तरफ वाहनों के पार्क होने से ट्रैफिक जाम की समस्या लगातार बने रहती है.

Tags:    

Similar News