कांग्रेस-आप में खिंची तलवार! राहुल बोले- 'मोदी नाम से घबराते हैं केजरीवाल', AAP प्रमुख ने भी किया पलटवार

Delhi Election: आप और कांग्रेस एक -दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. आलम यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों सहयोगी के बीच तलवारें खिंची हुई है.;

Update: 2025-01-28 17:00 GMT

Delhi Assembly election: Delhi Assembly election: लोकसभा चुनाव में कभी दिल्ली में इंडिया गठबंधन के बैनर तले एक साथ चुनाव लड़े आप और कांग्रेस की राह जुदा होती हुई नजर आ रही है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. आलम यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले ही दोनों सहयोगी के बीच तलवारें खिंची हुई है. वहीं, जब मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पीएम मोदी का नाम सुनते ही कांप जाते हैं तो वहीं, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर राहुल पर तंज कसा.

ओखला में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि एक बात समझ लीजिए, बाकी पार्टी वाले सब मैं नहीं जानता. लेकिन अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पीएम मोदी का नाम सुनते ही कांप जाते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि नई तरीके की राजनीति करूंगा, साफ-सुथरी राजनीति. लेकिन सबसे बड़ा लिकर स्कैम, सबसे बड़ा भ्रष्टाचार दिल्ली में केजरीवाल जी और उनकी पार्टी ने किया है. दिल्ली में सांस नहीं ली जाती है, पोल्यूशन बढ़ता जा रहा है, साफ पानी नहीं मिलता है, रोजगार नहीं मिलता है, महंगाई बढ़ती जा रही है. यह है केजरीवाल जी की राजनीति, शीश महल वाली राजनीति. पहले छोटी सी गाड़ी में घूमते थे, इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ जाते थे, जन लोकपाल बिल की बात की थी, अब सब भूल गए. बिजली का खंबा भूल गए, छोटी गाड़ी भूल गए, अब शीश महल वाली राजनीति करते हैं केजरीवाल जी.

राहुल गांधी ने कहा कि जब दिल्ली में नफरत फैल रही थी, जब आपको उनकी जरूरत थी, जब माइनॉरिटी को उनकी जरूरत थी, तो फिर वह आपके साथ नहीं खड़े थे. मगर कांग्रेस पार्टी और मैं आपके साथ खड़े थे. आप देखिए, बात समझ लीजिए, हमें नफरत का हिंदुस्तान नहीं चाहिए, हम नफरत का हिंदुस्तान नहीं होने देंगे. हमें डर का हिंदुस्तान नहीं चाहिए और इस हिंदुस्तान में कोई नहीं डरेगा. ना गरीब डरेगा, ना माइनॉरिटी के लोग डरेंगे, ना दलित डरेगा, ना आदिवासी डरेंगे, ना किसान डरेंगे, कोई नहीं डरेगा. जितना यह डर फैलाने की कोशिश करेंगे, जहां भी एक डर फैलाने की कोशिश करेंगे, हम इनके सामने खड़े होकर मोहब्बत की दुकान इनके मुंह के सामने, नरेंद्र मोदी के चेहरे के सामने, हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे.

उन्होंने कहा कि यह मत सोचिए, यह नरेंद्र मोदी जी जो हैं, इनसे कोई हम डरते नहीं हैं. आपने देखा होगा, पहले लंबे-लंबे भाषण होते थे, 56 इंच की छाती होती थी. लोकसभा चुनाव के बाद, आपने इनका देखा होगा, 400 पार हो गए, इनके किया संविधान को ऐसे किया है. नरेंद्र मोदी जी ने, कांग्रेस पार्टी ने नरेंद्र मोदी जी को ऐसे मथा टिकवा के यह यहां लगवा दिया, कांग्रेस पार्टी ने. हम विचारधारा के लिए लड़ते हैं, हम संविधान के लिए लड़ते हैं और हमारे लिए हिंदुस्तान का हर एक नागरिक, जो कांस्टिट्यूशन में लिखा है, हिंदुस्तान का हर एक नागरिक प्यारा है, हर एक नागरिक एक जैसा है, सब समान है, और सबकी रक्षा सबके बीच में मोहब्बत, एकता, भाईचारा होना चाहिए. यह हमारी सोच है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आप देखिए, केजरीवाल जी ने लंबे भाषण किए, पहले ओखला इंडस्ट्रियल सेंटर हुआ करता था, यहां पर छोटे बिजनेस होते थे, इंडस्ट्री होती थी, कहां गई? कहां गए मोदी? केजरीवाल ने खत्म कर दिया. आपको याद है शीला जी ने किस प्रकार से यहां पर काम किया था, इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया था, पूरी दिल्ली को बदल दिया था? यह केजरीवाल लंबे-लंबे भाषण करते हैं, भ्रष्टाचार करते हैं, मगर काम दिल्ली की जनता के लिए नहीं करते हैं. मैं आपसे पूछता हूं, केजरीवाल जी ने पोल्यूशन के बारे में क्या किया? मुझे बताओ, बीमारी फैल रही है, दमा फैल रहा है, एस्मा फैल रहा है, कैंसर फैल रहा है. लंबे भाषण हो गए, मगर पोल्यूशन के लिए आपके चीफ मिनिस्टर ने केजरीवाल जी ने क्या किया है?

राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार के लिए मुझे बता दो, सबसे ज्यादा बेरोजगारी हिंदुस्तान में आज है. 50 साल में ओखला में इंडस्ट्रियल सेंटर था, मैन्युफैक्चरिंग के लिए, छोटे बिजनेस के लिए. ओखला के लिए आपके चीफ मिनिस्टर ने क्या किया रोजगार के लिए? क्या किया महंगाई कम करने के लिए? उन्होंने क्या किया? कुछ नहीं किया, सिर्फ भाषण करते हैं. मैंने सुना कि अपने बारे में कह रहे हैं कि मैं ईमानदार हूं, मतलब अपने आप को सर्टिफिकेट दे रहे हैं. जनता से नहीं पूछ रहे कि भैया, मैं ईमानदार हूं हां या ना. अपने आप को सर्टिफिकेट देने की, मैं ईमानदार हूं. अपने आप को सर्टिफिकेट किसको देने की जरूरत होती है? जो बेईमान होता है, वही अपने आप को सर्टिफिकेट देता है. ईमानदार आदमी अपने आप को सर्टिफिकेट नहीं देता है. ईमानदार आदमी को जनता सर्टिफिकेट देती है और बोलने की जरूरत नहीं होती कि मैं ईमानदार हूं. जनता जानती है, कौन ईमानदार है, कौन ईमानदार नहीं है. आप आए थे, आपने कहा था कि आप ईमानदारी की राजनीति करेंगे. आपने ईमानदारी की राजनीति नहीं की, आपने लिकर स्कैम किया, दिल्ली में सबसे बड़ा लिकर स्कैम आपने दिल्ली में किया है. यह सच्चाई है और अगर आप सचमुच में ईमानदारी की बात करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली की जनता से पूछो, भाषण में जाकर पूछो, सर्टिफिकेट उनसे मांगो. आपको अपने आपको सर्टिफिकेट देने की कोई जरूरत नहीं है.

वहीं, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस बयान के जवाब में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सवाल उठाया कि नेशलन हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में राहुल और उनके परिवार को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी हमला करते हुए पूछा कि बीजेपी से उन्हें क्लीन चिट कैसे मिल गई?

केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि मोदी जी झूठे मामलों जैसे शराब घोटाले में भी लोगों को जेल में डाल देते हैं. फिर क्यों आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में गिरफ्तार नहीं हुए? रॉबर्ट वाड्रा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिली? डर और बहादुरी पर प्रवचन देने से बेहतर है कि आप चुप रहें. देश जानता है कि कौन डरपोक है और कौन बहादुर.

Tags:    

Similar News