'ये है पेरिस वाली दिल्ली', राहुल गांधी का केजरीवाल पर वीडियो तंज
Rahul Gandhi shared video: राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की "पेरिस वाली दिल्ली" दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.;
Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने में महज कुछ दिन बचे हैं. राजनीतिक दल भी इन बचे हुए दिनों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है और पार्टियों के सभी बड़े नेता और स्टार प्रचारक सभा में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस (Congress) की बात करें तो अब खुद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में मोर्चा संभाल लिया है. पिछले दिनों दिल्ली के सीलमपुर में कांग्रेस के पक्ष में अपनी पहली चुनावी रैंली में उन्होंने लोगों को संबोधित किया था. आज इसी कड़ी में दिल्ली के भ्रमण में निकले और इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के दावों की पोल खोलते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दिल्ली के पेरिस बनाने के वायदे की सच्चाई को दिखाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की "पेरिस वाली दिल्ली" दिखाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. राहुल (Rahul Gandhi) ने इस वीडियो के जरिए राष्ट्रीय राजधानी को यूरोपीय शहर जितना स्वच्छ बनाने के पूर्व मुख्यमंत्री के 2019 के वादे पर कटाक्ष किया. कूड़े के ढेर से गुजरते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि "देखो देखो, दिल्ली देखो, पेरिस वाली दिल्ली." हर जगह यही स्थिति है.
साल 2019 में तत्कालीन दिल्ली के सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने फिर से चुने जाने पर अगले पांच वर्षों में दिल्ली को "टोक्यो, लंदन और पेरिस" जितना साफ शहर बनाने का संकल्प लिया था. फिर साल 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड आप प्रचंड बहुमत के साथ फिर से चुनी गई और केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सीएम बने.
बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने इस वीडियो से पहले क चुनावी रैली के दौरान AAP प्रमुख की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "झूठे वादे" से की थी. उन्होंने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि जिस तरह मोदी जी एक के बाद एक झूठे वादे और प्रचार करते हैं, उसी तरह केजरीवाल जी (Arvind Kejriwal) की भी यही रणनीति है. कोई अंतर नहीं है!
हालांकि, केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल (Rahul Gandhi) ने उन्हें "गाली दी". उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी दिल्ली आए. उन्होंने मुझे बहुत गाली दी. लेकिन मैं उनके बयानों पर टिप्पणी नहीं करूंगा. उनकी लड़ाई कांग्रेस (Congress) को बचाने की है, मेरी लड़ाई देश को बचाने की है.
ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली - पेरिस वाली दिल्ली!#SaafKaroDilli pic.twitter.com/ycSxZa4hUt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2025