गारंटी देता हूं, पहले विधानसभा सत्र में कैग रिपोर्ट की जाएगी पेश: पीएम मोदी
Delhi Election Results 2025: केजरीवाल ने बढ़त बनाई
नई दिल्ली सीट पर मुकाबले में अरविंद केजरीवाल ने वापसी की है. वे पहली बार आगे हैं. 254 वोटों से बढ़त बनाई है. अब तक बीजेपी 46 और AAP 23 सीटों पर आगे है.
Delhi Election Results 2025: रुझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत
चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी किए हैं. इसमें बीजेपी को बहुमत मिल गया है. बीजेपी को 36 सीटों पर आगे है. AAP 16 सीटों पर आगे है.
Delhi Election Results 2025: कपिल मिश्रा 470 वोट से आगे
करावलनगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा फिलहाल 470 वोट से आगे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी आप के मनोज त्यागी लगातार पीचे हैं.
Delhi Election Results 2025: रोहिणी में बीजेपी आगे
रोहिणी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती हो गई है. AAP के प्रदीप मित्तल को 3235, बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता को 3187 और कांग्रेस के सुमेश को 177 वोट मिल चुके हैं.
Delhi Election Results 2025: नई दिल्ली में बीजेपी आगे
नई दिल्ली सीट पर वोटों की गिनती जारी है. यहां अब तक 4943 वोटों की गिनती हुई है. केजरीवाल को 2198, प्रवेश वर्मा को 2272 और संदीप दीक्षित को 404 वोट मिले हैं. बीजेपी 74 वोटों से आगे है.
Delhi Election Results 2025: क्या बोले उमर अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है. उमर ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, और लड़ो आपस में.
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
Delhi Election Results 2025: रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी
रुझानों में बीजेपी की फिफ्टी हो गई है. बीजेपी इस समय 50 सीटों पर आगे है. AAP सिर्फ 19 सीटों पर आगे है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा, जो रुझान सामने आ रहे हैं, नतीजा भी वही होंगे. भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है. खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत आम आदमी पार्टी पर फिट बैठती है.
Delhi Election Results 2025: बीजेपी 11 और AAP 5 सीटों पर आगे
पटेल नगर- बीजेपी- राज कुमार आनंद
मोती नगर- बीजेपी- हरीश खुराना
मादीपुर- AAP- राखी बिड़ला
नांगलोई जाट- बीजेपी- मनोज कुमार शौकीन
राजौरी गार्डन- बीजेपी- मनजिंदर सिंह सिरसा
हरि नगर- बीजेपी- श्याम शर्मा
तिलक नगर- AAP- जरनैल सिंह
जनक पुरी- बीजेपी- आशीष सूद
विकाश पुरी- AAP- महेंद्र यादव
उत्तम नगर- बीजेपी- पवन शर्मा
द्वारका- बीजेपी- प्रद्युम्न सिंह राजपूत
मटियाला- AAP- आले मोहम्मद इकबाल
नजफगढ़- बीजेपी- नीलम पहलवान
बिजवासन- बीजेपी- कैलाश गहलोत
पालम- AAP- जोगिंदर सोलंकी
दिल्ली कैंट- बीजेपी- भुवन तंवर
1. बवाना में रविंदर इंद्रराज सिंह
2. किराड़ी में बजरंग शुक्ला
3. त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता
4. बल्लीमारान में कमल बागरी
5. मादीपुर में कैलाश गंगवाल
6. द्वारका में परदुयम्न सिंह राजपूत
7. नजफगढ़ में नीलम पहलवान
8. पालम में कुलदीप सोलंकी
9. कस्तूरबा नगर में नीरज बसोया
10. आरके पुरम में अनिल कुमार शर्मा
11. छतरपुर में करतार सिंह तंवर
12. संगम विहार में चंदन कुमार चौधरी
13. विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा
14. शाहदरा में संजय गोयल
15. करावल नगर में कपिल मिश्रा
Delhi Election Results 2025: ओखला में बीजेपी आगे
ओखला सीट से बीजेपी के मनीष चौधरी 8 हजार वोटों से आगे हैं. जनकपुरी से बीजेपी के आशीष सूद आगे हैं. पटपड़गंज सीट से AAP के अवध ओझा पीछे हैं. राजेंद्र नगर से AAP के दुर्गेश पाठक आगे हैं. रुझानों में बीजेपी 44 सीटों पर आगे है. AAP 25 सीटों पर बढ़त बनाए है.